राष्ट्रीय

Manipur Violence: जीरीबाम में फिर हिंसा, आतंकियों ने गांव पर फेंके बम, दो उग्रवादी गिरफ्तार

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके के एक गांव को निशाना बनाकर उग्रवादियों ने फायरिंग की और बम फेंके।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 09:57 am

Shaitan Prajapat

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा इलाके के एक गांव को निशाना बनाकर उग्रवादियों ने शनिवार सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की और बम फेंके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गईं। बताया जाता है कि उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भी जमकर फायरिंग हुई। हालांकि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। गांव से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

घने जंगल और पहाड़ों से घिरा है इलाका

गौरतलब है कि यह इलाके घने जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। इस इलाके में पहले भी उग्रवादियों ने एक स्कूल में आग लगा दी थी। इस बीच इंफाल ईस्ट जिले से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मुतुम इनाओ सिंह (31) और ख्वैराकपाम राजेन सिंह (25) के रूप में की हुई है।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’


सीएम बीरेन सिंह को हटाने की मांग

मणिपुर में 19 भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह को हटाने की मांग की। विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हिंसा रोकने का यह एकमात्र रास्ता है। सुरक्षा बलों की तैनाती से कुछ भी नहीं होगा। पत्र में कहा कि अगर हिंसा लंबे समय तक जारी रही, तो भारत की छवि खराब होगी।

Hindi News / National News / Manipur Violence: जीरीबाम में फिर हिंसा, आतंकियों ने गांव पर फेंके बम, दो उग्रवादी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.