बिजली-पानी के मुद्दे पर सरकार को घेरा
वहीं, आज विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। भाजपा विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायकों ने स्पीकर से नियम 280 के तहत अपने विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दों को उठाने की इजाजत मांगी। उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा से भाजपा विधायक अजय महावर ने दिल्ली सरकार का ध्यान यमुना में आई बाढ़ की ओर खींचा।
उन्होंने बताया कि कैसे उनके निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद उस्मानपुर और गढ़ी मांडू में हजारों लोगों को बाढ़ की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़ी मांडू और उस्मानपुर गांव में बाढ़ आने से दोनों गांव डूब गए और लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इन गांवों में हजारों घर बने हैं। 2013 से यहां लोगों को नए वाटर मीटर और बिजली के कनेक्शन नहीं दिए गए क्योंकि अधिकारियों का कहना है कि ये गांव ओ-जोन के तहत आते हैं।’