राष्ट्रीय

Manipur के बिगड़े हालात ‘टेंशन’ में BJP सरकार, NPP ने वापस लिया समर्थन

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कोनराड संगमा (Conrad Sangma) की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।

नई दिल्लीNov 17, 2024 / 08:50 pm

Akash Sharma

Manipur Violence NPP withdraw BJP

Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कोनराड संगमा (Conrad Sangma) की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है। कोनराड संंगमाने कहा कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की मौजूदा स्थिति से निपटने में नाकाम रही हैं। इस वजह से वे तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को मणिपुर में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई।

NIA कर रही जांच


मंत्रालय ने यह भी बताया कि महत्वपूर्ण मामलों को प्रभावी जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने तथा राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। क्षेत्र में जारी तनाव के मद्देनजर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह भी रविवार को मणिपुर पहुंचे।

‘मणिपुर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई’

नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा, ‘हम दृढ़ता से महसूस किया है कि सीएम बीरेन के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार राज्य में पैदा हुए संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। मौजूदा स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने फैसला किया है कि वह मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रही है। राज्य की मौजूदा स्थिति कानून-व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।’
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता राज्‍य, जहां करोड़ों कमाने के बाद भी लोगों को नहीं भरना पड़ता कोई टैक्स

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Manipur के बिगड़े हालात ‘टेंशन’ में BJP सरकार, NPP ने वापस लिया समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.