NIA कर रही जांच
मंत्रालय ने यह भी बताया कि महत्वपूर्ण मामलों को प्रभावी जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने तथा राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया। क्षेत्र में जारी तनाव के मद्देनजर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह भी रविवार को मणिपुर पहुंचे।
‘मणिपुर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई’
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा, ‘हम दृढ़ता से महसूस किया है कि सीएम बीरेन के नेतृत्व वाली मणिपुर सरकार राज्य में पैदा हुए संकट का समाधान करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने फैसला किया है कि वह मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रही है। राज्य की मौजूदा स्थिति कानून-व्यवस्था पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई।’