राष्ट्रीय

Manipur Violence: 6 जुलाई को दोस्त के साथ फुटबॉल मैच देखने निकले बेटे के इंतजार में पथरा गईं मां की आंखें, रोज लगाती है थाली

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के चलते अपने से बिछुड़ जाने की ये ऐसी कहानी है, जो भीतर तक झकझोर देती है।

Aug 05, 2023 / 06:56 pm

Vikash Singh

6 जुलाई से लापता हेमनजीत(बांयें) और उसकी दोस्त।

Manipur Violence: मणिपुर में चल रही हिंसा में सपंत्ति के नुकसान के साथ-साथ कुछ ऐसे नुकसान भी हो रहे हैं, जिसकी भरपाई शायद ही कोई मुआवजा कर सके। इंफाल वेस्ट जिले के सागोलबंद तेरा टोंगब्रम लीकाई का रहने वाला 17 साल का हेमनजीत 6 जुलाई को अपनी दोस्त के साथ बाहर फुटबॉल मैच देखने के लिए निकला। आज एक महीने बाद भी हेमनजीत और उसकी दोस्त वापस नहीं लौटे हैं।


कुकी इलाके में हम नहीं जा सकते: पुलिस
हेमनजीत और लड़की के परिवार के लोगों को पहले लगा कि शायद साथ में दोनों कहीं चले गए हैं। 2 दिन इंतजार किया गया और इसके बाद 8 जुलाई को दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में कराई गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि हेमनजीत के फोन की आखिरी लोकेशन चुरा चांदपुर की है। इतना ही नहीं फोन बंद होने के बाद 10 दिन बाद एक दूसरे सिम डालकर उसे फिर से फिर से एक्टिव किया गया। पुलिस कहती है कि इस इलाके में वो नहीं जा सकते क्योंकि वहां कुकी का दबदबा है और उस तरफ जाने पर पुलिस पर भी हमला हो सकता है। ऐसे में पुलिस भी सिर्फ परिवारों को सांत्वना ही दे रही है। परिवारों को पुलिस और सरकार से अभी तक आश्वासन के अलावा अभी कुछ नहीं मिला है। दोनों जिंदा भी हैं या नहीं, इसका भी कुछ पता नहीं चल सका है।

manipur_ki_hinsa.jpg

रोज कमरे में खाना लेकर जाती है हेमनजीत की मां
मनजीत की मां बेटे के गम में बिल्कुल टूट गई हैं। वो रोज बेटे के कमरे में उसके लिए खाना लेकर जाती हैं, बिस्तर लगाती है। खाना लिए बैठी रहती हैं फिर उठा लाती हैं। देर तक बेटे के गिटार, बैट और किताबों को लिए बैठे रहती हैं। कोई समझाता है तो बेटे की तस्वीर लेकर रोने लगती हैं।

यह भी पढ़ें

PHOTOS: ‘यहां से बुलेट डालकर लोड करते हैं…’ जब बंकर में पहुंचे पत्रिका रिपोर्टर को ही गन चलाना सिखाने लगे मणिपुर के लोग



संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Manipur Violence: 6 जुलाई को दोस्त के साथ फुटबॉल मैच देखने निकले बेटे के इंतजार में पथरा गईं मां की आंखें, रोज लगाती है थाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.