राष्ट्रीय

Manipur: आतंकियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर किया हमला, परिवार के साथ CO शहीद, सीएम बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आईडी हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर उनके परिवार समेत शहीद हो गए। हमले में कई जवान भी जख्मी हुए हैं

Nov 13, 2021 / 03:00 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर ( Manipur ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां चुराचांदपुर जिले के सिंघट इलाके में आतंकियों ( Terrorist Attack ) ने असम राइफल्स ( Assam Riffles ) के काफिले पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों को पहले से पता था कि सेना की टुकड़ी इस इलाके से गुजरेगी। यही वजह है कि वे पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। मौका मिलते ही उन्होंने असम राइफल्स के काफिले पर आईडी से हमला बोल दिया। इस हमले में परिवार समेत कमांडिंग ऑफिसर शहीद हो गए जबकि कई जवानों के घायल होने के खबर है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Air Pollution: राजधानी में जहरीली हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- जरूरत हो तो लगा दें लॉकडाउन

https://twitter.com/ANI/status/1459437975150817280?ref_src=twsrc%5Etfw
हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस हमले में चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट में यह हमला हुआ। यहां असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया।

काफिले में कमांडिंग ऑफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। इस हमले के पीछे मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बताया जा रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1459437975150817280?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं इस आतंकी हमले को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कायरतापूर्ण हरकत बताया है। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ट्विट में लिखा- ‘जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।’

Hindi News / National News / Manipur: आतंकियों ने घात लगाकर सेना की टुकड़ी पर किया हमला, परिवार के साथ CO शहीद, सीएम बोले- दोषियों को नहीं बख्शेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.