ड्राइवर ने घाटी में लगाई छलांग
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शहर में भारी बर्फबारी के दौरान ट्रक बर्फीली सड़क पर फिसलने लगता है। इसी बीच ड्राइवर शुरू में वाहन को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन रोड पर फिसलन होने की वजह से वह भी सड़क पर ट्रक के साथ फिसलने लगता है। ड्राइवर तुरंत चलते ट्रक से छलांग लगाकर घाटी में कूद जाता है, जिससे वह बाल-बाल बच गया। कुछ ही सेकंड में ट्रक घाटी में गिर जाता है। इसी महीने की शुरुआत में एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाली अटल सुरंग के पास एक महिंद्रा Thar कार बर्फ से ढकी सड़क से फिसल गई थी। इसमें भी ड्राइवर ने चलती कार से कूदने में कामयाब रहा।घटना का वीडियो
बर्फबारी में फंसे पर्यटक, बचाव अभियान जारी
इस हफ़्ते मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सोलंग और अटल सुरंग के बीच कम से कम 1,000 वाहन घंटों तक फंसे रहे। कुल्लू पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और करीब 5,000 पर्यटकों को बचाया। तस्वीरों में अधिकारी भारी बर्फबारी के बीच यात्रियों को उनके वाहन निकालने में मदद करते दिख रहे हैं। कुल्लू पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ताजा बर्फबारी के कारण करीब 1,000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए हैं। इन वाहनों में करीब 5,000 पर्यटक सवार थे। वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।” ये भी पढ़ें: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल