राष्ट्रीय

Video: मनाली में बर्फीली सड़क पर फिसला ट्रक, ड्राइवर कूदकर घाटी में गिरा

Manali Snowfall Viral Video: हिमाचल प्रदेश में इस महीने भारी बर्फबारी हो रही है। सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक छोटा ट्रक बर्फीली सड़क से लुढ़कता हुआ सोलंग घाटी में जा गिरता है।

नई दिल्लीDec 28, 2024 / 02:54 pm

Akash Sharma

Manali Snowfall: Man Jumps Out As Truck Skids On Icy Road In Manali, Falls Into Valley

Manali Snowfall Viral Video: हिमाचल प्रदेश में इस महीने भारी बर्फबारी हो रही है, जिससे राज्य में मौसम बदल गया है। जहां एक ओर टूरिस्ट लोग इंजॉय कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कई परेशानियां भी आई हैं। हाल ही में कई लोगों ने बर्फीले पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाने के खतरों का अनुभव किया है, क्योंकि उनके वाहन नियंत्रण से बाहर हो गए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक छोटा ट्रक बर्फीली सड़क से लुढ़कता हुआ सोलंग घाटी में जा गिरता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक चालक गाड़ी को रोकने के चक्कर में खुद फिसल जाता है और अपना कंट्रोल खोकर घाटी में छलांग देता है।

ड्राइवर ने घाटी में लगाई छलांग

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शहर में भारी बर्फबारी के दौरान ट्रक बर्फीली सड़क पर फिसलने लगता है। इसी बीच ड्राइवर शुरू में वाहन को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन रोड पर फिसलन होने की वजह से वह भी सड़क पर ट्रक के साथ फिसलने लगता है। ड्राइवर तुरंत चलते ट्रक से छलांग लगाकर घाटी में कूद जाता है, जिससे वह बाल-बाल बच गया। कुछ ही सेकंड में ट्रक घाटी में गिर जाता है। इसी महीने की शुरुआत में एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ने वाली अटल सुरंग के पास एक महिंद्रा Thar कार बर्फ से ढकी सड़क से फिसल गई थी। इसमें भी ड्राइवर ने चलती कार से कूदने में कामयाब रहा।

घटना का वीडियो

बर्फबारी में फंसे पर्यटक, बचाव अभियान जारी

इस हफ़्ते मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सोलंग और अटल सुरंग के बीच कम से कम 1,000 वाहन घंटों तक फंसे रहे। कुल्लू पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और करीब 5,000 पर्यटकों को बचाया। तस्वीरों में अधिकारी भारी बर्फबारी के बीच यात्रियों को उनके वाहन निकालने में मदद करते दिख रहे हैं। कुल्लू पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ताजा बर्फबारी के कारण करीब 1,000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए हैं। इन वाहनों में करीब 5,000 पर्यटक सवार थे। वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।”
ये भी पढ़ें: खचाखच यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 8 की मौत, 18 घायल

सीजन की तीसरी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 200 से ज़्यादा सड़कें बंद हैं। इनमें से 123 शिमला में, 36 लाहौल और स्पीति में और 25 कुल्लू में हैं। इसके अलावा 170 से ज़्यादा ट्रांसफ़ॉर्मर भी काम नहीं कर रहे हैं, जिससे पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों जिनमें लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियां और चंबा सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है।
ये भी पढ़ें: भटिंडा बस हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Video: मनाली में बर्फीली सड़क पर फिसला ट्रक, ड्राइवर कूदकर घाटी में गिरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.