राष्ट्रीय

लहसुन चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला, दफ्तर के बाहर पड़ी थी लाश

मुंबई के बोरीवली इलाके में एक दुकानदार ने लहसुन चुराने के शक में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी दुकानदार को मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Dec 15, 2023 / 08:22 pm

Paritosh Shahi

मुंबई में बिहार-यूपी के लाखों लोग मजदूरी करने जाते हैं ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके, बच्चे पढ़-लिख सकें। लेकिन वहां वो किस तरह रहते हैं, किन-किन कष्टों को सहते हैं इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। आज यहीं से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां बोरीवली इलाके में एक दुकानदार ने कथित तौर पर सब्जी मंडी से बोरियां चढ़ाने और उतारने वाले एक मजदूर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

https://twitter.com/ANI/status/1735472268871078043?ref_src=twsrc%5Etfw

 

मजदूर पर क्या आरोप लगाया

जिस मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी गई उस पर आरोप था कि उसने दुकान से लहसुन चोरी की थी। इस खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार घनश्याम आगरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने पीड़ित पंकज मंडल को तब तक पीटा जब तक कि वह गिर नहीं गया।

मजदूर पंकज मंडल को मारने के आरोप में गिरफ्तार घनश्याम ने आरोप लगाया कि उसने 20 किलो लहसुन की चोरी की थी जिसकी कीमत 6400 रुपये है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पंकज मंडल एमटीएनएल कार्यालय भवन के बाहर मृत पाया गया था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सब्जी व्यापारी घनश्याम आगरी द्वारा मंडल की पिटाई की गई।

लहसुन की कीमत आसमान में

सूत्रों के मुताबिक मौसम की मार की वजह से आपूर्ति में कमी के कारण मुंबई में लहसुन बहुत महंगी मिल रही हैं। पड़ोसी राज्यों से लहसुन खरीदा जा रहा है, जिस वजह से लागत बढ़ रही है। यहां लहसुन की खुदरा कीमत दोगुनी हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौजूदा हालात देखकर कहा जा सकता है कि स्थिति में जल्द सुधार की उम्मीद नहीं है क्योंकि नई फसल को बाजार तक पहुंचने में लंबा समय लगेगा।

Hindi News / National News / लहसुन चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला, दफ्तर के बाहर पड़ी थी लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.