राष्ट्रीय

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान, कहा- जब बाबरी गिरी तब मैं…

Mamta Banerjee on Ram Mandir: कोलकाता में धार्मिक सद्भाव की एक प्रतीकात्मक यात्रा को संबोधित करते हुए बाबरी मस्जिद का जिक्र किया।

Jan 23, 2024 / 10:50 am

Prashant Tiwari


500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 22 जनवरी 2024 को रामलला अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से विपक्ष के कई नेताओं को निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन INDIA गठबंधन में शामिल कई नेताओं ने न्यौते को ठुकरा दिया और समारोह में शामिल नहीं हुए।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी इन सब से दो कदम आगे निकल गई। सोमवार को जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा था, उस वक्त वह कोलकाता में धार्मिक सद्भाव की एक प्रतीकात्मक यात्रा निकाल रही थीं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करने के साथ ही बाबरी के गिराई जाने का जिक्र किया।

https://twitter.com/MamataOfficial?ref_src=twsrc%5Etfw

जब बाबरी गिराई गई तब मैं…

कोलकाता में धार्मिक सद्भाव की एक प्रतीकात्मक यात्रा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए, ममता ने कहा, “जब बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाया गया और हिंसा हो रही थी, तब भी मैं सड़कों पर थी, लोगों से हिंसा न करने की अपील कर रही थी।” इस दौरान उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे जैसे विभिन्न उपासना स्थलों का दौरा किया। बता दें कि माकपा नीत वाम मोर्चा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सामूहिक रूप से 28 दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है।

निर्दोष लोगों के शवों पर बने मंदिर में पूजा कैसे करें- सीएम ममता

इसके साथ ही कोलकाता में धार्मिक सद्भाव की रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने विवादित बयान देते हुए कहा, “हम निर्दोष लोगों के शवों पर बने पूजा स्थल को कैसे स्वीकार कर सकते हैं।”


केवल मंदिर जाना ही पर्याप्त नहीं

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को असम में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने से रोके जाने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। सीएम ममता ने कहा कि केवल मंदिर जाना ही पर्याप्त नहीं है। उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपने सक्रिय व मुखर रुख को रेखांकित करते हुए कहा कि आज कितने नेताओं ने भाजपा से सीधे तौर पर मुकाबला किया? कोई व्यक्ति एक मंदिर में गया और सोचा कि यह पर्याप्त है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं एकमात्र व्यक्ति हूं, जो मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और मस्जिद गई। मैं लंबे समय से लड़ रही हूं ।

कुछ लोग सीट बंटवारे को लेकर हमारी बात नहीं सुनना चाहते

रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस बात पर जोर देती हूं कि कुछ विशेष क्षेत्रों को क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए। वे (कांग्रेस) अकेले 300 (लोकसभा) सीट पर लड़ सकते हैं और मैं उनकी मदद करूंगी। मैं उन सीट पर चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन वे अपनी बात पर अड़े हुए हैं। मेरे पास भाजपा से मुकाबला करने और उनके खिलाफ लड़ने की ताकत और जनाधार है। लेकिन कुछ लोग सीट बंटवारे को लेकर हमारी बात नहीं सुनना चाहते। अगर आप भाजपा से नहीं लड़ना चाहते तो कम से कम उसके खाते में सीट तो मत जाने दें।

ये भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की विदेशों में धूम, बुर्ज खलीफा हुआ राममय, अमरीका में निकाली गई रैली

Hindi News / National News / राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान, कहा- जब बाबरी गिरी तब मैं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.