scriptक्या ममता बनर्जी संभालेंगी INDIA गठबंधन की कमान? RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान | Mamata Banerjee will take command of INDIA alliance RJD leader Mrityunjay Tiwari statement | Patrika News
राष्ट्रीय

क्या ममता बनर्जी संभालेंगी INDIA गठबंधन की कमान? RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन का एक मजबूत गुट हैं और वह BJP और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ रही हैं।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 05:06 pm

Akash Sharma

Mrityunjay Tiwari

Mrityunjay Tiwari

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को कहा कि INDIA ब्लॉक की सभी पार्टियां सामूहिक रूप से नेतृत्व पर डिसीजन लेंगे। यह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा के कथित बयान के बाद आया है। तिवारी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी प्रशंसा की और उन्हें “गैर-बीजेपी दलों के बीच एकता के सबसे बड़े निर्माता” के रूप में संदर्भित किया।
India alliance
इंडिया ब्लॉक
मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘इंडिया ब्लॉक के सभी दल जब एक साथ बैठेंगे तब चीजें तय होंगी। ममता बनर्जी गठबंधन का एक मजबूत गुट हैं और वह BJP और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ रही हैं। लालू प्रसाद यादव गैर-बीजेपी दलों की एकता के सबसे बड़े निर्माता हैं। ममता बनर्जी जो कह रही हैं कि INDIA गठबंधन के नेता मिलेंगे और फैसला करेंगे। इसमें कोई विवाद नहीं है” इससे पहले 3 दिसंबर को, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कुछ दिनों बाद TMC नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेता बनाने के सुझाव के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पार्टी सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा कि सत्तारूढ़ टीएमसी सुप्रीमो सभी को साथ लेकर चलती हैं।
उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है। जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, तो वह केवल पश्चिम बंगाल में ही हुआ…जब भी वह बंगाल और उसके सम्मान का अपमान करने आते हैं, तो उनका वोट शेयर बढ़ जाता है, वह बहुत वरिष्ठ नेता हैं। वह स्पष्ट रूप से बोलती हैं।” उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के हर घर में, देश के हर घर में रहती हैं। ममता बनर्जी सभी को साथ लेकर चलने वाली शख्सियत हैं। वह लोगों को तैयारी करने और अपना समय लेने के बाद ही बुलाती हैं। 26 नवंबर को, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सुझाव दिया कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत नेता की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी गठबंधन को और मजबूत होना चाहिए।

Hindi News / National News / क्या ममता बनर्जी संभालेंगी INDIA गठबंधन की कमान? RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो