समाज के ध्रुवीकरण में दिलचस्पी रखती है BJP
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि “भाजपा सरकार की विफलता के कारण 23 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे धकेल दिए गए हैं। आम आदमी महंगाई से परेशान है, युवा बेरोजगारी से प्रभावित है, लेकिन बीजेपी चुनाव जीतने के लिए समाज के ध्रुवीकरण में दिलचस्पी रखती है।”
PM नहीं देश रखता है मायने: फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “मुझे आशा है कि आप (एमके स्टालिन) न केवल तमिलनाडु की सेवा करने के लिए बल्कि पूरे भारत की सेवा करने के लिए लंबे समय तक जीवित रहेंगे। भारत एक कठिन स्थिति में है। लोकतंत्र व संविधान को खतरे में डाला जा रहा है।” इसके साथ ही खरगे ने कहा कि “स्टालिन, यह समय है राष्ट्रीय परिदृश्य पर आएं और राष्ट्र का निर्माण करें क्योंकि आपने इस राज्य का निर्माण किया है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे जी से मैं कहूंगा भूल जाते हैं कि कौन पीएम बनने जा रहा है। पहले चुनाव जीत लेते हैं, फिर सोचते हैं कौन पीएम बनेगा। पीएम मायने नहीं रखता, देश मायने रखता है।”