राष्ट्रीय

Mallikarjun Kharge ने भंग की इस प्रदेश की जिला अध्यक्षों-ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां समेत पूरी इकाई, ये है वजह

Himachal Pradesh Congress: मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी राज्य इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 10:40 am

Anish Shekhar

Mallikarjun Kharge in Jammu and Kashmir

Himachal Pradesh Congress: कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश की अपनी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) इकाई को भंग कर दिया ताकि उसमें सुधार लाया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूरी राज्य इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, पार्टी की एक विज्ञप्ति में कहा गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की संपूर्ण राज्य इकाई, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक कांग्रेस समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”

ये है वजह

इस साल की शुरुआत में राज्यसभा उपचुनावों में पार्टी में गुटबाजी देखने को मिली थी, जिसके कारण उसके आधिकारिक उम्मीदवार की हार हुई थी। इसके बाद पार्टी ने राज्य सरकार को स्थिर बनाए रखने के लिए अधिकांश उपचुनाव जीते।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस इकाई गुटबाजी की चपेट में

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कथित तौर पर गुटबाजी की चपेट में है, जो राज्यसभा चुनाव के दौरान स्पष्ट रूप से दिखी। कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिद्वंद्वी हर्ष महाजन से हार गए, क्योंकि पार्टी के कुछ विधायकों ने दलबदल कर क्रॉस वोटिंग की।

Hindi News / National News / Mallikarjun Kharge ने भंग की इस प्रदेश की जिला अध्यक्षों-ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां समेत पूरी इकाई, ये है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.