राष्ट्रीय

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सामने आई वजह

Independence Day 2023: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगभग 1.5 घंटे का भाषण दिया, जिसमें देश के विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह से कांग्रेस ने हिस्सा नही लिया। कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकाअर्जुन खड़गे की कुर्सी खाड़ी पड़ी रही।
 

Aug 15, 2023 / 10:51 am

Shivam Shukla

Mallikarjun Kharge did not attend the Independence Day 2023 function

Independence Day 2023 आज देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले से समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास से निकलने के बाद राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने लाल किले की प्राचीर से लगातार 10 बार झंडा फहराया है। पीएम मोदी ने इस दौरान लगभग 1.5 घंटे का भाषण दिया, जिसमें देश के विभिन्न मुद्दों का जिक्र किया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह से कांग्रेस ने हिस्सा नही लिया।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

समारोह में नहीं पहुचे खरगे

बता दें कि इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में कांग्रेस प्रेसीडेंट मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण दिया गया था। लेकिन उन्होंने समारोह में हिस्सा नहीं लिया और उनकी कुर्सी खाड़ी पड़ी रही। उनकी अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे जी पहले से ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. मंत्री समेत कई लोग लाल किले तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वह यहां (एआईसीसी मुख्यालय) झंडा फहराने आएंगे”

“अगले 15 अगस्त फिर आऊंगा”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में प्रदर्शन के आधार पर आपने मुझे एक बार फिर आशीर्वाद दिया। अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।
ये भी पढ़ें: अमरीका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Hindi News / National News / Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे, सामने आई वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.