राष्ट्रीय

Mallikarjun Kharge ने बीजेपी को बताया आतंकवादी पार्टी, कहा- जहां-जहां BJP की सरकार वहां-वहां…

Politics News: कांग्रेस अध्यक्षMallikarjun Kharge ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने BJP को आंतकवादी पार्टी भी बताया है।

नई दिल्लीOct 12, 2024 / 05:24 pm

Ashib Khan

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने बीजेपी (BJP) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को आतंकवादी पार्टी भी बताया है। बता दें कि यह कांग्रेस अध्यक्ष ने यह टिप्पणी हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election) के नतीजों के संदर्भ में की गई है। जिसमें कांग्रेस की हार हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा आतंकवाद जैसी है। 

BJP आतंकवादी पार्टी है- खरगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार कांग्रेस को अर्बन नक्सल कहा है, जिस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील लोगों को अर्बन नक्सल कहा जा रहा है…यह उनकी आदत है। उनकी पार्टी खुद एक आतंकवादी पार्टी है। वे लिंचिंग करते हैं, लोगों को मारते हैं, अनुसूचित जाति के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं, आदिवासी लोगों का बलात्कार करते हैं…वे उन लोगों का समर्थन भी करते हैं जो ये सब करते हैं।

‘उनकी सरकार में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फिर वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं, (प्रधानमंत्री) मोदी को ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है। जहां भी उनकी सरकार है, वहां अनुसूचित जाति के लोगों, खासकर आदिवासियों पर अत्याचार होते हैं। फिर वो अत्याचार की बात करते रहते हैं…आपकी सरकार है, आप ही इसे नियंत्रित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Mysore-Darbhanga Express Accident: तमिलनाडु रेल हादसे पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा, जानें क्या कहा?

Hindi News / National News / Mallikarjun Kharge ने बीजेपी को बताया आतंकवादी पार्टी, कहा- जहां-जहां BJP की सरकार वहां-वहां…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.