कांग्रेस की ये हैं सात गारंटी
1- हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली 2- 25 लाख तक का मुफ्त इलाज 3- गरीबों को छत, 100 गज का प्लाट में 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान 4- किसानों को समृद्धि MSP की कानून गारंटी 5- किसानों को तत्काल फसल मुआवजा 6- पिछड़ों को अधिकार जातिगत सर्वे 7- महिलाओं को शक्ति हर महीने 2000 रुपए 8- 500 में गैस सिलेंडर
8- 6000 बुड़ापा पेंशन, 6000 विधवा पेंशन, 6000 दिव्यांग पेंशन 9- युवाओं को सुरक्षित भविष्य 10- नशा मुक्त हरियाणा