25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालदीव में चीन समर्थक मुइज्जू राष्ट्रपति चुनाव जीते, नतीजों ने भारत की बढ़ाई टेंशन!

Pro-China leader Mohamed Muizzu : मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार मुइज ने भारत समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया।

2 min read
Google source verification
mohamed muizzu

mohamed muizzu

Mohamed Muizzu Wins Maldives Presidency : मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार मोहम्मद मुइज ने जीत हासिल की है। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के उम्मीदवार मुइज को 53% से अधिक वोट मिले है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मोहम्मद मुइज्जू ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 18 हजार वोटों से हराया है। अलजजीरा के मुताबिक मुइज्जू को शनिवार को हुए चुनाव में 53 प्रतिशत वोट मिले। वहीं, इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को 46 फीसदी मत मिले हैं। मुइज वर्तमान में देश की राजधानी माले शहर के मेयर हैं।


पीएम मोदी ने दी मोहम्मद मुइज्जू को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर मोहम्मद मुइज्जू को दी बधाई। पीएम मोदी ने एक्स पूर्व ट्विटर पर लिखा है कि मोहम्मद मुइज्जू को मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं। भारत समय-परीक्षणित भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और हिंद महासागर क्षेत्र में हमारे समग्र सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।


मुइज्जू चीन से चाहता है मजबूत संबंध

मोहम्मद मुइज ने भारत समर्थक मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया। मुइज वर्तमान में माले शहर के मेयर हैं और वह चीन का समर्थक माना जाता है। उनका चीन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर है।

हिंद महासागर में प्रभावित होंगे भारत के हित

भारत और चीन दोनों के लिए मालदीव काफी मायने रखता है। हिंद महासागर चीन अपना प्रभुत्व तेजी से बढ़ा रहा है। ऐसे में मालदीव से भारत को हिंद के एक प्रमुख हिस्से पर नजर रखने की ताकत मिल जाती है। हिंद महासारग में चीन बीआरआई, विकास परियोजनाओं में कर्ज और तेल आपूर्ति के जरिए यहां अपना प्रभुत्व बढ़ा रहा है। वहीं, भारत के भी यहां अरबों डॉलर के प्रोजक्ट चल रहे हैं। चुनाव के दौरान मुइज्जू ने खुलकर भारत के खिलाफ बयानबाजी की। और नतीजे भी चीन के पक्ष में आए है। ऐसे में भारत के हित हिंद महासागर में प्रभावित होंगे। अब भारत की टेंशन बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़ें- ऑडी कार से सब्जी बेचने जाता है ये किसान, Video में टशन देख हैरान हुए लोग


यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: महंगाई का तगड़ा झटका, 209 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर