राष्ट्रीय

‘मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को पक्का घर मिले’, दिल्ली में गरजे PM Modi

PM Modi In Delhi: अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने आज यानी शुक्रवार को यहां दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 08:05 pm

Akash Sharma

PM Modi

PM Modi In Delhi: अशोक विहार के रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने आज यानी शुक्रवार को यहां दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी और कहा कि देशवासियों को छत मिले ये उनका सपना है। प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर CM के रूप में केजरीवाल की ओर से अपने लिए एक आलीशान आवास बनाने के लिए उन पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया और कहा, ‘मैं भी शीशमहल बना सकता था।’ बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है।

‘देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘देश यह अच्छी तरह से जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन गरीबों के लिए 4 करोड़ से अधिक घर बनाए हैं। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जब भी आप झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से मिलें या उनसे बातचीत करें, तो मेरी ओर से उन्हें यह बताना सुनिश्चित करें कि उन्हें आज नहीं तो कल पक्का मकान जरूर मिलेगा।’ PM ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्यों को साकार करने में शहरों का विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

देश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में लगा हुआ है

पीएम मोदी ने कहा कि 2025 दुनिया में भारत की स्थिति को मजबूत करने और इसे प्रीमियम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का साल होगा। उन्होंने कहा, ‘आज पूरा देश ‘विकसित भारत’ के निर्माण में लगा हुआ है। हम इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं कि देश के प्रत्येक नागरिक के पास ‘विकसित भारत’ में अपना पक्का मकान हो। इस संकल्प में दिल्ली की बहुत बड़ी भूमिका है, इसलिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झुग्गियों के स्थान पर पक्के मकान बनाने का अभियान शुरू किया। दूर-दूर से लोग अपने सपने लेकर यहां आते हैं और उन सपनों को पूरा करने में अपना जीवन ईमानदारी से लगा देते हैं।’

बीते दिनों को याद कर भावुक हुए पीएम


अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक भी हो गए। पीएम मोदी ने कहा, ”आज जब मैं यहां हूं तो कई पुरानी यादें याद आना स्वाभाविक है। जब देश इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा था, मेरे जैसे कई लोग जो भूमिगत आंदोलन का हिस्सा थे, आंदोलन करने वाले लोगों के लिए अशोक विहार ही रहने की जगह हुआ करता था।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेजे क्लस्टरों के निवासियों के लिए 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में पात्र लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी।


घर वह जगह है जहां सपने पनपते हैं- प्रधानमंत्री मोदी

एक्स पर अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “घर वह जगह है जहां सपने पनपते हैं और हम हर भारतीय के लिए उचित आवास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज के कार्यक्रम के दौरान इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया जाएगा। इससे कई लोगों के लिए बेहतर और स्वस्थ जीवन सुनिश्चित होगा। मैं कुछ लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियाँ सौंपने के लिए भी उत्सुक हूँ।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में GPRA टाइप- II क्वार्टर, द्वारका में CBSE के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी वर्चुअल उद्घाटन किया और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी।
ये भी पढ़ें: ‘मोदी सरकार की पूरी साजिश’, मणिपुर के नए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति पर बोले CM बीरेंन सिंह

Hindi News / National News / ‘मैं भी शीशमहल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना है कि देशवासियों को पक्का घर मिले’, दिल्ली में गरजे PM Modi

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.