पूरा मामला यह है कि महुआ और देहाद्रई के बीच तीन साल के रोटविलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद है जिसका नाम हेनरी है, और यह कुत्ता अभी महुआ के पास है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के वकील और महुआ के एक्स पार्टनर जय अनंत देहाद्रई इस कुत्ते की कस्टडी अपने पास चाहते हैं। उनके मुताबिक इस कुत्ते की कीमत 75 हजार है। देहाद्रई ने महुआ पर आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आरोप लगाते हुए कहा, ‘महुआ ने कहा है वह हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह सवाल पूछने के बदले कैश लेने के मामले में हीरानंदानी ग्रुप के साथ उनके संबंधों को लेकर सीबीआई को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं।’
जय अनंत ने एक्स पर क्या कहा?
एक्स पर जय अनंत देहाद्रई ने लिखा, ‘कल दोपहर हेनरी के बदले मुझे सीबीआई को की गई शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई। मैंने साफ कर दिया और कहा कि मैं सीबीआई को जानकारी दूंगा।’ जय ने आगे कहा, ‘मैसेज करने वाला बेहद मासूम है, लेकिन वह अपने बारे में सबकुछ उजागर कर रहा है।’