script‘कुत्ता लौटा दूंगी, सीबीआई से शिकायत वापस ले लो…’, एक्स पार्टनर ने महुआ मोइत्रा पर लगाये सनसनीखेज आरोप | mahua moitra offers exchange henry to withdraw cbi complain against her said supreme court lawyer jai anant dehadrai | Patrika News
राष्ट्रीय

‘कुत्ता लौटा दूंगी, सीबीआई से शिकायत वापस ले लो…’, एक्स पार्टनर ने महुआ मोइत्रा पर लगाये सनसनीखेज आरोप

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा आरोप लगाये जाने के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों काफी विवादों में फंसी हुईं नजर आ रही हैं।

Oct 20, 2023 / 12:46 pm

Paritosh Shahi

tmc_mahua_henry.jpg

जब से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ममता बनर्जी की पार्टी से सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है तब से उनकी मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। अब एससी के वकील जय अनंत देहाद्रई और सांसद महुआ के बीच इन दिनों एक तीन साल का कुत्ता विवाद की वजह बना हुआ है। इस विवाद से उनका पीछा अभी छूटा भी नहीं था कि ऊपर से अब इस मामले में उनके पूर्व पार्टनर जय अनंत देहाद्रई की भी एंट्री हो गई है। जय अनंत की चिट्ठी के आधार पर ही निशिकांत दुबे ने महुआ पर सवाल पूछने के बदले नगदी लेने का आरोप लगाया था।


पूरा मामला यह है कि महुआ और देहाद्रई के बीच तीन साल के रोटविलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद है जिसका नाम हेनरी है, और यह कुत्ता अभी महुआ के पास है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के वकील और महुआ के एक्स पार्टनर जय अनंत देहाद्रई इस कुत्ते की कस्टडी अपने पास चाहते हैं। उनके मुताबिक इस कुत्ते की कीमत 75 हजार है। देहाद्रई ने महुआ पर आज शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आरोप लगाते हुए कहा, ‘महुआ ने कहा है वह हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह सवाल पूछने के बदले कैश लेने के मामले में हीरानंदानी ग्रुप के साथ उनके संबंधों को लेकर सीबीआई को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं।’

https://twitter.com/nishikant_dubey?ref_src=twsrc%5Etfw


जय अनंत ने एक्स पर क्या कहा?

एक्स पर जय अनंत देहाद्रई ने लिखा, ‘कल दोपहर हेनरी के बदले मुझे सीबीआई को की गई शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई। मैंने साफ कर दिया और कहा कि मैं सीबीआई को जानकारी दूंगा।’ जय ने आगे कहा, ‘मैसेज करने वाला बेहद मासूम है, लेकिन वह अपने बारे में सबकुछ उजागर कर रहा है।’

Hindi News / National News / ‘कुत्ता लौटा दूंगी, सीबीआई से शिकायत वापस ले लो…’, एक्स पार्टनर ने महुआ मोइत्रा पर लगाये सनसनीखेज आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो