बीते दिन शनिवार को भी बीबीसी की ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक करने के आदेश पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है कि BBC डॉक्यूमेंट्री शो कोई न देख सके। शर्म की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सम्राट और दरबारी इतने असुरक्षित हैं।”
इससे पहले बीबीसी की डॉक्यूमेन्ट्री के मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “PM और उनके लिए ढोल बजाने वालों का कहना है कि उन पर बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री निंदनीय है। सेंसरशिप लगा दी गई है, फिर प्रधानमंत्री वाजपेयी 2002 में अपना पद छोड़ना क्यों चाहते थे, केवल आडवाणी द्वारा इस्तीफे की धमकी से दबाव न डालने के लिए? वाजपेयी ने उन्हें अपने राजधर्म की याद क्यों दिलाई?” इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी इसको लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।