‘मेरे कारण गठबंधन में नहीं मिली जगह’
रामदास अठावले ने कहा कि महाराष्ट्र में मेरे गठबंधन में होने के कारण राज ठाकरे के लिए कोई जगह नहीं है। वह अपनी पार्टी के झंडे का रंग और रणनीति को बदलते रहते हैं। यह उनकी घटती प्रासंगिकता को दर्शाता है। इसके अलावा अठावले ने फडणवीस सरकार में पार्टी के लिए प्रतिनिधित्व मिलने की भी उम्मीद जताई है। बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में एक दशक से ज्यादा समय से रामदास अठावले की पार्टी हिस्सा है। वहीं महाविकास अघाड़ी द्वारा ईवीएम पर खड़े किए जा रहे सवाल पर केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि विपक्ष ऐसे बहाने बनाकर लोकतंत्र का अपमान कर रहा है।
राज ठाकरे को नहीं मिली एक भी सीट
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को एक भी सीट नहीं मिली। पार्टी प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे को भी मुंबई के माहिम विधानसभा क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति ने शानदार जीत दर्ज की। विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। बीजेपी ने 132 सीटें जीती। बाद में सीएम के चेहरे के लिए काफी खींचतान चली लेकिन अंत में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली।