राष्ट्रीय

Maharashtra: PM मोदी से चर्चा के बाद ही खत्म होगा नए CM का सस्पेंस, आठवले के बयान से सरगर्मी

Maharashtra: महाराष्ट्र में प्रचंड विजय के बावजूद अब तक भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…

मुंबईNov 27, 2024 / 09:11 am

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly Election Results

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड विजय के बावजूद अब तक भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महायुति में शामिल तीनों दल मंगलवार रात इस बारे में कोई निर्णय कर लेंगे। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा के संभावित दावेदार देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के नेता अजित पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ चर्चा के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे। शिवसेना सांसदों ने इस सिलसिले में चर्चा के लिए मोदी से समय मांगा है।

…तो केंद्र में सक्रिय हो जाएं शिंदेः आठवले

महाराष्ट्र के एनडीए सहयोगी और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने भाजपा से देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की संभावना जताते हुए एकनाथ शिंदे की नाराजगी दूर करने की मांग उठाई। आठवले ने शिंदे को सलाह की कि उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते तो केंद्र की राजनीति में सक्रिय हो जाएं।
यह भी पढ़ें

Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?


एनसीपी फडणवीस के साथ ज्यादा सहज

एनसीपी के कुछ नेताओं का कहना है कि एकनाथ शिंदे की जगह फडणवीस के साथ अजित पवार ज्यादा सहज रहेंगे। एकनाथ शिंदे और अजित पवार दोनों मराठा हैं। एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम बनेंगे तो मराठों में अजित पवार की राजनीति कमजोर होगी। एनडीए सरकार में अजित पवार को शामिल करने में भी देवेंद्र की भूमिका रही है। एनसीपी फडणवीस की दावेदारी का समर्थन कर रही है।

आखिरी दिन शिंदे का इस्तीफा

महाराष्ट्र विधानसभा के कार्यकाल के आखिरी दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दे दिया। राजभवन इस्तीफा देते समय उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे को नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है।

Hindi News / National News / Maharashtra: PM मोदी से चर्चा के बाद ही खत्म होगा नए CM का सस्पेंस, आठवले के बयान से सरगर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.