scriptMaharashtra: सीटों का बंटवारा तय, 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP | Maharashtra: Seat sharing finalised, BJP to contest on more than 150 seats | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra: सीटों का बंटवारा तय, 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। भाजपा 150 से अधिक सीटों पर लड़ेगी।

मुंबईOct 15, 2024 / 09:03 am

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा तय हो गया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच गठबंधन के तहत यह फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र में भाजपा के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) हैं और इस गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा किया गया है।

150 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए सहयोगियों के बीच सीटों का बंटवारा लगभग तय हो गया है। भाजपा 150 से अधिक सीटों पर लड़ेगी। अन्य सीटों पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के बीच बंटवारा होगा। महायुति गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में तो शिवसेना दूसरे नंबर पर और अजीत पवार की एनसीपी तीसरे नंबर की रहेगी।
यह भी पढ़ें

Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार


सभी 288 सीटों को लेकर तय हुई रणनीति

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सोमवार अपराह्न 2.30 बजे से रात आठ बजे तक महाराष्ट्र कोर कमेटी की मैराथन बैठक हुई। सभी 288 सीटों को लेकर रणनीति तय हुई। उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की गई। अब 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर मंथन होगा। पहली लिस्ट में ज्यादातर सीटिंग सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस


शिवसेना और एनसीपी को दी ​जाएगी महत्वपूर्ण सीटें

भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच यह सीटों का बंटवारा महाराष्ट्र की राजनीति में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन दलों की ताकत का प्रदर्शन राज्य विधानसभा चुनावों में अहम भूमिका निभाएगा। इसके तहत शिवसेना और एनसीपी को भी महत्वपूर्ण सीटें दी जाएंगी। सीटों के इस बंटवारे से यह साफ हो जाता है कि भाजपा महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर रही है, जिसमें सभी दलों के बीच सत्ता संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है।

Hindi News / National News / Maharashtra: सीटों का बंटवारा तय, 150 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी BJP

ट्रेंडिंग वीडियो