विकास योजनाओं को दिया श्रेय
अजित पवार ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए लाडकी बहीण योजना और मुफ्त बिजली सहित कई कल्याणकारी और विकास योजनाओं को दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के द्वारा दिए गए भारी जनादेश के कारण महायुति सरकार 100 प्रतिशत स्थिर सरकार होगी। उन्होंने आगे कहा कि उनका ध्यान प्रदेश भर में संगठन को और मजबूत करने और एनसीपी के लिए राष्ट्रीय दर्जा वापस हासिल करना होगा।
‘अजित पवार भी CM बन सकते हैं’
सीएम पद को लेकर एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने कहा कि तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि हमारा नेता कौन होगा। उन्होंने कहा कि हम तीनों दल एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि सीएम कौन होगा? अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है।
‘हमें ऐसा कभी अनुभव नहीं हुआ’
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आए परिणाम पर NCP-SP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा किया है, चाहे मेरी पार्टी हो, शिवसेना (UBT) हो या कांग्रेस, सभी ने सामूहिक प्रयास किए, लेकिन परिणाम हमारे प्रयासों के अनुरूप नहीं रहे, कहीं भी समन्वय की कमी नहीं थी।