राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को शक- दाउद इब्राहिम से है कनेक्शन

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की मुश्किलें बढ़ गई है। आर्यन खान ड्रग केस में सुर्खियों में आए मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल सुबह ही ईडी की टीम मलिक के घर पहुंची थी और एक घंटे पूछताछ के बाद अपने ऑफिस ले गई थी।

Feb 23, 2022 / 03:47 pm

धीरज शर्मा

Maharashtra NCP Leader Nawab Malik Arrested in Money Laundering Case

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एनसपी नेता और उद्धव सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाब मलिक के घर सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूछताछ के लिए पहुंची थी। एक घंट पूछताछ करने के बाद ईडी के अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ दफ्तर ले गए। इसके बाद लगातार उनसे पूछताछ की जा रही थी। वहीं दोपहर बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी को नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन का शक है। नवाब मलिक की गरिफ्तार की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में एनसीपी समर्थक ईडी दफ्तर के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

आठ घंटे की ईडी की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिण मुंबई के ईडी कार्यालय से जैसे ही मलिक की गिरफ्तारी हुई। बाहर आए बड़ी तादाद में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने ‘झुकेंगे नहीं-झुकेंगे नहीं’ के नारे लगाना शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद साथ ले गए ED के अधिकारी

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गिरफ्तारी पर क्या बोले नवाब मलिक

गिरफ्तारी के बाद भी नवाब मलिक के तेवर नरम नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि, लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होंने हाथ हिलाते हुए अपने समर्थकों को इशारा किया और ये संकेत दिया है हम झुकेंगे नहीं। नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहिए।’

जेजे अस्पताल ले जाए गए मलिक

बता दें कि नवाब मलिक को मुंबई के जे.जे, अस्पताल में मेडिकल चेक अप के लिए लाया गया है। मेडिकल चेक अप के बाद उन्हें अदालत में हाजिर कर उनकी कस्टडी की मांग की जाएगी।

बता दें कि ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। इसी केस में नवाब मलिक से पूछताछ की गई। 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें – ‘नमस्‍ते ट्रंप’ के चक्‍कर में फैला कोरोना, महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक का PM मोदी पर आरोप

Hindi News / National News / महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED को शक- दाउद इब्राहिम से है कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.