राष्ट्रीय

Maharashtra: कांग्रेस की 48 प्रत्याशियों की पहली सूची में बड़े नेताओं के नाम, पूर्व सीएम देशमुख के दो बेटों को टिकट

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

मुंबईOct 25, 2024 / 08:38 am

Shaitan Prajapat

Maharashtra Assembly Elections: कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले सहित, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और विश्वजीत कदम जैसे कई बड़े नेताओं के नाम हैं। साथ ही विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट और पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के दो बेटों धीरज और अमित को भी टिकट दिया गया है। नाना पटोले साकोली से, थोराट संगमनेर से, चव्हाण कराड दक्षिण और सीडब्ल्यूसी सदस्य नसीम खान चांदीवली से तथा वडेट्टीवार ब्रह्मपुरी सीट से मैदान में उतरेंगे। सांसद वर्षा गायकवाड़ की बहन ज्योति गायकवाड़ को धारावी से उतारा गया है।

अजित पवार को भतीजे की चुनौती

लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव में भी पवार परिवार के बीच चुनावी मैदान में कशमकश होगी। बारामती विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम अजित पवार को अपने भतीजे युगेंद्र पवार से चुनौती मिलेगी। एनसीपी (शरद) ने गुरुवार को जारी 45 उम्मीदवारों की सूची में शरप पवार ने अपने पोते युगेंद्र पवार को बारामती से टिकट दिया है। लोकसभा चुनाव में बारामती संसदीय सीट पर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला अपनी ननद और दिग्गज नेता शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले से हुआ था जिसमें सुप्रिया सुले को जीत मिली थी।
यह पढ़ें- Indian Railways: कब और कितनी बार धोए जाते हैं ट्रेन में मिलने वाली चादर-कंबल, RTI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

झारखंड के 7 प्रत्याशी घोषित

कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा के लिए भी 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। जेएमएम के साथ गठबंधन में 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस 28 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। गुरुवार को घोषित सूची में विश्रामपुर सीट का भी नाम है जहां से गठबंधन सहयोगी आरजेडी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इस सीट पर गठबंधन में फ्रेंडली फाइट होगी।

जेल में बंद आलमगीर की पत्नी को टिकट

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हेमंत सोरेन सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जगह उनकी पत्नी निशत आलम को पाकुड़ से उम्मीदवार बनाया गया है। रांची जिले की कांके सुरक्षित सीट पर सुरेश कुमार बैठा को टिकट दिया गया है। पलामू जिले की पांकी सीट से लाल सूरज और डाल्टनगंज से कांग्रेस ने के.एन. त्रिपाठी और छतरपुर सुरक्षित सीट से राधाकृष्ण किशोर को उम्मीदवार बनाया है। राधाकृष्ण किशोर दो दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हालांकि वह इसी पार्टी से पहले विधायक रह चुके हैं।

पहली सूची में 21 उम्मीदवारों का किया था ऐलान

इसके पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें जामताड़ा से डॉ. इरफान अंसारी, जरमुंडी से बादल पत्रलेख, पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव, महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, लोहरदगा से रामेश्वर उरांव, बड़कागांव से अंबा प्रसाद साहु, बेरमो से कुमार जयमंगल, झरिया से पूर्णिमा नीरज सिंह, जमशेदपुर पश्चिमी से बन्ना गुप्ता, खिजरी से राजेश कच्छप, मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की, सिमडेगा से भूषण बाड़ा, कोलेबिरा से नमन विक्सल कोंगाड़ी और मनिका से रामचंद्र सिंह, जमशेदपुर पूर्वी से डॉ. अजय कुमार, हजारीबाग सदर सीट से मुन्ना सिंह, रामगढ़ से ममता देवी, बाघमारा से जलेश्वर महतो, जगरनाथपुर से सोना राम सिंकू, हटिया से अजय नाथ शाहदेव और मांडू से जयप्रकाश पटेल शामिल हैं।

Hindi News / National News / Maharashtra: कांग्रेस की 48 प्रत्याशियों की पहली सूची में बड़े नेताओं के नाम, पूर्व सीएम देशमुख के दो बेटों को टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.