फडणवीस सरकार आज साबित करेगी बहुमत
तीसरे दिन सोमवार को शेष विधायकों द्वारा शपथ ग्रहण किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस सरकार बहुमत साबित करेगी। महायुति को पहले से ही विधानसभा में बहुमत का स्पष्ट समर्थन प्राप्त है, इसलिए यह बहुमत परीक्षण केवल औपचारिक प्रक्रिया मानी जा रही है। एमवीए ने ईवीएम से जुड़ी चुनावी पारदर्शिता और सदन की प्रक्रियाओं को लेकर विरोध प्रकट किया है, जो उनकी रणनीतिक तैयारी और चुनावी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत है। यह सत्र महाराष्ट्र की राजनीति में नई दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका पर नजर रहेगी।महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर होंगे
महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर पद के लिए भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने रविवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार, तथा महायुति गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे। राहुल नार्वेकर कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनका निर्विरोध स्पीकर चुना जाना लगभग तय है क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। यह भी पढ़ें