‘देश में बेरोजगारी है’
राहुल गांधी ने कहा देश में बेरोजगारी है। महंगाई बढ़ती जा रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत GST लागू करके छोटे बिजेनस को खत्म कर दिया। हालत ऐसी हो गई कि आज रोजगार मिलना बंद हो गया है। GST एक तरह का हथियार है, जिससे स्माल-मीडियम साइज बिजनेस खत्म हो रहे हैं। जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक रोजगार नहीं पैदा हो सकता।‘देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश के प्रधानमंत्री मंच से झूठ बोलते हैं। वो कहते हैं कि हम संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मैं खुद कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किलोमीटर चला, हर रोज लोगों से कहा कि संविधान को बचाना है। हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान नारा दिया कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।‘हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही’
उन्होंने कहा कि मैंने संसद में कहा कि नरेंद्र मोदी जी 50% आरक्षण की दीवार को तोड़ दीजिए। इस पर विपक्ष आपका पूरा समर्थन करेगा, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। हमने जातिगत जनगणना कराने की बात कही। साथ ही कहा कि आप देश के हर वर्ग को यह बताइए कि देश में उनकी कितनी भागीदारी है। इसके बाद, नरेंद्र मोदी ने संसद में डेढ़ घंटे भाषण दिया, लेकिन जातिगत जनगणना और आरक्षण पर एक शब्द नहीं बोले। यह भी पढ़ें