संजना ने कही ये बातें
संजना जाधव ने कहा कि रावसाहेब दानवे इसलिए चुप रहे, क्योंकि वे एक बेटी के पिता हैं। संजना ने कहा कि हर्षवर्धन से शादी करने के बाद उसे बहुत दुख हुआ और शादी के एक महीने बाद वह घर आ गई। पिता ने कहा था कि बच्चा पैदा होने के बाद आदमी सुधर जाएगा। लेकिन वो तब भी नहीं सुधरा। एक बच्चा होने के बाद मेरे पिता ने कहा था कि आदमी चालीस की उम्र में बेहतर हो जाता है। चालीस साल का होने के बाद भी उसमें सुधार नहीं आया।
‘मेरे पिता पर आरोप लगाए गए’
संजना ने आगे कहा कि आपको पता है मेरी जगह किसे लाया गया। यह कहकर वह फूट-फूटकर रोने लगीं। संजना ने कहा कि मैंने जो कुछ सहा उसका मुझे कोई इनाम नहीं मिला। मेरे पिता पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए। हमने सह लिया क्योंकि एक बेटी के पिता को इसे सहना पड़ता है। अगर वह एक बेटे के पिता होते तो सड़क पर उतर आते। संजना के भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
20 नवंबर को होगा मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी में जोरदार टक्कर है। जहां एक तरफ महायुति अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है। महायुति में एकनाश शिंदे वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी है वहीं महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी है।