भाजपा डिंडोशी सीट पर शिवसेना की ओर से संजय निरुपम की उम्मीदवारी पर सहमत नहीं है। सीटों पर सहमति बनाने के लिए शनिवार रात डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी नेताओं से चर्चा की लेकिन नतीजा सामने नहीं आया। एमवीए में शिवडी, भायखला का पेंच सुलझा कर शिवसेना (यूबीटी) चुनाव लड़ रही है लेकिन घाटकोपर पश्चिम, वर्सोवा और दहिसर बोरिवली पर फिलहाल गतिरोध जारी है। गतिरोध के बावजूद शनिवार को शिवसेना ने वर्सोवा से उम्मीदवार घोषित कर दिया जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। बोरीवली सीट पर भी शिवसेना व कांग्रेस के बीच कशकमश चल रही है। शिवसेना मुंबई की 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
बीजेपी: 22 की दूसरी सूची में एक महिला
भाजपा ने शनिवार को जारी दूसरी सूची में 22 उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें सिर्फ एक महिला उम्मीदवार के रूप में नासिक मध्य सीट से देवयानी सुहास फरांदे का नाम शामिल है। सूची में एसटी की 3 और एससी की 2 सीटें हैं। भाजपा अब तक 121 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। यह भी पढ़ें