राष्ट्रीय

Maharashtra Cabinet: ‘EVM को लेकर एक पत्र दिया गया है’, कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एकनाथ शिंदे ने यह क्या बोल दिया

Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि विपक्ष को विपक्ष का नेता तक नहीं मिला। जनता ने दिखा दिया है कि वे काम करने वालों के पीछे खड़ी है।

मुंबईDec 15, 2024 / 08:44 pm

Ashib Khan

maharashtra cabinet maharashtra politics eknath shinde

Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) की सरकार बनने के बाद आज देवेंद्र फडणवीस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। यह समारोह नागपुर स्थित राजभवन में आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह (Maharashtra Cabinet) में 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा ईवीएम (EVM) को लेकर एक पत्र दिया गया है। हमने जो काम किया, उसे सभी ने देखा है। 86 कैबिनेट मीटिंग हुईं और 850 फैसले लिए गए। इसके बाद भी हम एक टीम के तौर पर काम करेंगे। कर्नाटक, झारखंड और इन जगहों पर जीतने के बाद वे कहते हैं कि EVM अच्छी है और हारते हैं तो चुनाव आयोग को दोष देते हैं। हमें जो दिया गया है, हम उसका पालन-पोषण करेंगे।

‘मैच नया, विपक्ष वही है’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम देख रहे थे कि किसे कितने विभाग मिल रहे हैं। यह सम्मेलन नागपुर में हो रहा है, मैं देवेंद्र जी को बधाई देता हूं… मैच नया है, विपक्ष वही है। हमने एक टीम के रूप में काम किया है। देवेंद्र जी और अजित दादा मेरे साथ हैं। मैंने पहले भी कहा था कि मैं 200 विधायक लेकर आऊंगा, अजित पवार का आना बोनस है। जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। फैसले गतिशील तरीके से लिए जाएंगे।

‘जनता ने इन लोगों का किया बहिष्कार’

एकनाथ शिंदे ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि विपक्ष को विपक्ष का नेता तक नहीं मिला। जनता ने दिखा दिया है कि वे काम करने वालों के पीछे खड़ी है। हमने उन्हें (विपक्ष को) आमंत्रित किया था और मुझे लगा कि वे (शपथ ग्रहण समारोह में) आएंगे। जनता ने इन लोगों का बहिष्कार किया है। उन्होंने हमें 2.5 साल तक हल्के में लिया। 

‘विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया’

डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा विपक्ष ने इसका बहिष्कार किया है, ऐसा कई सालों से होता आ रहा है। महायुति सरकार 23 तारीख को आई और आज कैबिनेट ने शपथ ली। आज अंतिम रूप लिया गया और आने वाले दिनों में काम शुरू हो जाएगा…हम उन्हें (विपक्ष को) कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे क्योंकि उनकी संख्या कम है।
यह भी पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025: AAP ने 20 विधायकों के काटे टिकट, देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / National News / Maharashtra Cabinet: ‘EVM को लेकर एक पत्र दिया गया है’, कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एकनाथ शिंदे ने यह क्या बोल दिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.