महायुति में चाहे भाजपा हो या शिंदे सेना या एनसीपी अजित तथा एमवीए में कांग्रेस हो या उद्धव सेना या एनसीपी शरद हरेक का कार्यकर्ता उन्हीं इलाकों में मेहनत कर रहा है, जहां उनकी खुद की पार्टी का प्रत्याशी मैदान में है। यहां तक कि इन दलों के बड़े नेता भी अपने सहयोगी दलों के प्रत्याशियों वाले इलाकों में प्रचार करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। इस वजह से सहयोगी दलों के उम्मीदवार वाले इलाकों में उनके कार्यकर्ता उतने सक्रिय नहीं हो रहे। ऐसे में गठबंधन के सहयोगी को वोटों के हस्तांतरण पर संशय गहरा हो गया है।
संघ के सहारे भाजपा थोड़ी सहज
इन नए हालात में सबसे सहज स्थिति में भाजपा लग रही है, क्योंकि हर क्षेत्र में बूथ लेवल तक उसके कार्यकर्ता तो हैं ही, हिंदुत्व के एजेंडे को सफल करने के लिए आरएसएस इन चुनावों में पूरी शिद्दत से भाजपा के लिए काम कर रहा है। लेकिन ये मेहनत उन्हीं सीटों पर हो रही है जहां भाजपा के प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा और आरएसएस में यह बात अब काफी मुखर है कि कम सीट वाले एकनाथ शिंदे का फिर से मुख्यमंत्री बनना स्वीकार नहीं है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहने वाले भाजपा नेता उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के विपरीत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अब यह कहना शुरू कर दिया है कि मुख्यमंत्री का फैसला नतीजे आने के बाद होगा। चुनावी मुद्दों को लेकर भी भाजपा, अजित पवार और शिंदे में तालमेल का अभाव साफ दिखाई दे रहा है। एनसीपी को ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से समस्या है तो शिंदे और भाजपा में मराठा आरक्षण के मुद्दे पर एकराय नहीं है। यह भी पढ़ें