राष्ट्रीय

मुस्लिम धर्मगुरु ने किया ऐलान, Maharashtra में इस गठबंधन का करेंगे समर्थन

Sajjad Nomani: सज्जाद नोमानी ने कहा कि वो महाविकास अघाड़ी के 269 प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें। उन्होंने कहा कि 117 प्रत्याशी जो मराठा और OBC समाज से आते है उन्हें हमारा समर्थन है, इसके अलावा 23 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी हमारा समर्थन रहेगा।

मुंबईNov 13, 2024 / 05:27 pm

Ashib Khan

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव प्रचार में सभ दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर्ररहमान सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है। सज्जाद नोमानी ने कहा कि वो महाविकास अघाड़ी के 269 प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें। उन्होंने कहा कि 117 प्रत्याशी जो मराठा और OBC समाज से आते है उन्हें हमारा समर्थन है, इसके अलावा 23 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी हमारा समर्थन रहेगा। 

महाविकास अघाड़ी को भेजा था मांगों का पत्र

इससे पहले महाविकास अघाड़ी को ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने 17 मांगों वाला पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर उनको चुनाव में समर्थन चाहिए तो इन मांगों को मानना पड़ेगा। अगर बोर्ड की मांगों की बात करे तो उनमें से प्रमुख मांग थी-वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध करना, नौकरियों-शिक्षा में मुस्लिम को 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग, 2012-24 के बीच दंगा फैलाने के आरोप में जेल में बंद निर्दोष मुस्लिमों की रिहाई, महाराष्ट्र के 48 जिलों में मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान की जमीन का सर्वे कराएं, महाराष्ट्र के वक्फ मंडल के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का फंड। 

महाराष्ट्र में कितना अहम मुस्लिम फैक्टर?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में मुस्लिम फैक्टर काफी अहम माना जाता है। क्योंकि कुछ सीटें ऐसी है जहां मुस्लिम आबादी दूसरे धर्म के लोगों से ज्यादा है। इसलिए सरकार बनाने में भी उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है। महाराष्ट्र में करीब 11 प्रतिशत मुस्लिम वोट है। इसके अलावा प्रदेश की करीब 120 विधानसभा सीट ऐसी है जहां पर मुस्लिम वोटर बड़ी भूमिका में नजर आता हैं। इनमें से 60 सीटें ऐसी हैं जहां पर करीब 15 प्रतिशत से अधिक मुसलमान वोटर हैं और 38 सीट पर 20 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम वोटर हैं। वहीं 9 विधानसभा सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक मुसलमान वोटर हैं। 
यह भी पढ़ें

‘मेरे ऊपर नहीं हैदराबाद के निजाम पर करो गुस्सा जिसने आपके गांव जलाए और हिंदुओं की हत्या की’, महाराष्ट्र में खरगे पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

Hindi News / National News / मुस्लिम धर्मगुरु ने किया ऐलान, Maharashtra में इस गठबंधन का करेंगे समर्थन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.