राष्ट्रीय

Sukesh Chandrashekhar : महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को लिखी एक और चिट्ठी कहा, जेल में मेरी जान को है खतरा

Sukesh Chandrashekhar सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को तीसरा पत्र लिखा कर अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। उसने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल से अपनी जान को खतरा बताया है।

Nov 07, 2022 / 11:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को लिखी एक और चिट्ठी कहा, जेल में मेरी जान को है खतरा

महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर संकट के बदल मडरा रहे हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक और पत्र लिखा। जिसमें उसने कहाकि, जेल में उसे अपनी जान का खतरा है। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जान और जेल डीजी संदीप गोयल की तरफ इशारा किया। चंद्रशेखर का आरोप है कि,सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से उसे लगातार धमकी मिल रही है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एलजी को लिखा गया यह तीसरा पत्र है। इससे पहले के पत्र में उसने अपने और आम आदमी पार्टी के बीच हुए पैसे के कथित लेन-देन का खुलासा किया था। सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
सीबीआई जांच का आदेश दें दिल्ली एलजी

अपनी तीसरी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि, उसकी शिकायत पर दिल्ली एलजी सीबीआई जांच का आदेश दें क्योंकि उसकी जान को खतरा है। सुकेश की चिट्ठी पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि, आखिरकार सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?
सीबीआई जांच की मांग

अपने तीसरे पत्र में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। इससे पहले के पत्र में उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि अगर मैं सबसे बड़ा ठग हूं तो फिर आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए थे? आपने मुझे और कारोबारियों को पार्टी के साथ जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए क्यों कहा था? मुझे कर्नाटक में पार्टी में बड़ा पद देने का ऑफर क्यों दिया जा रहा था?
सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए प्रोटेक्शन मनी दी थी

सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल सक्सेना को लिखे पत्र में आरोप लगाया था कि, सत्येंद्र जैन ने 2019 में जेल में उसकी सुरक्षा (प्रोटेक्शन मनी) के एवज में 10 करोड़ रुपए की उगाही की थी। उपराज्यपाल को लिखे उसके पत्र के सार्वजनिक होने के बाद सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ के पूर्व डीजी के साथ मिलकर उसे धमकी दी थी।
सीएम केजरीवाल ने मांगे थे 500 करोड़

महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने उसे अपनी पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपए का योगदान करने के लिए 20 से अधिक लोगों को लाने के लिए कहा था।
यह भी पढ़े – सुकेश चंद्रशेखर का दिल्ली CM पर बड़ा आरोप, लिखा- केजरीवाल ने फोन पर की थी बात, लिए थे 50 करोड़ रुपए

यह भी पढ़े – महाठग सुकेश चंद्रशेखर विवाद के बीच तिहाड़ जेल के DG संदीय गोयल का तबादला, संजय बेनीवाल को मिला जिम्मा

Hindi News / National News / Sukesh Chandrashekhar : महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को लिखी एक और चिट्ठी कहा, जेल में मेरी जान को है खतरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.