विनोद तावड़े के मामले को लेकर कही यह बात
महाराष्ट्र में बीजेपी विनोद तावड़े पर लगे चुनाव में 5 करोड़ रुपए बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा यह तो सरासर झूठ है। एक पैसे के लेनदेन का मामला नहीं है। 5 करोड़ रुपए कई ट्रक्स में आएंगे। कोई सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि विपक्ष के लोग किसी योजना के तहत यह सब कर रहे हैं। वह हताश होकर ऐसे कदम उठा रहे हैं।
‘जनता को भ्रमित करना है मकसद’
उन्होंने आगे कहा कि कल एक पूर्व मंत्री ने यह आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में उनके ऊपर हमला किया गया और किसी ने उन्हें पीटा और उनके साथ झगड़ा किया। यह सब कुछ नया करने और लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि इन हरकतों का मकसद जनता को भ्रमित करना है। असल में चुनाव आयोग ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन यह केवल चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन और चुनावी प्रक्रियाओं के मूल्यांकन से संबंधित है ना कि नोट्स या कैश और वोट के लेन-देन से जुड़ा हुआ।