आईटी मंत्री वैष्णव ने भारत की इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस सफलता की वजह पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का विजन है। मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल का यह नेटवर्क भारत में ही बनाया और डिजाइन किया गया है।
गौरतलब है कि जहां देश में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां 5जी सेवा लांच करने की तैयारी में जुट गई हैं। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल अभी थ्रीजी और टूजी सेवाओं पर ही टिका हुआ है। इस बीच आईटी मंत्री का यह दावा काफी महत्वपूर्ण है।