29 वर्षीय लेफ्टिनेंट कमांडर अमृत नौसेना के हवाई संचालन अधिकारी हैं। अमृत 2008 में राष्ट्रीय कैडेट कोर की गणतंत्र दिवस टीम का हिस्सा थी। अधिकारी मैंगलुरु की रहने वाली हैं और 2016 में नौसेना में शामिल हुईं। उन्हें 2017 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक प्रमुख नौसेना सुविधा में तैनात किया गया है।
गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार, सबसे आगे VVIP नहीं रिक्शा चालक और सब्जी बेचने वाले बैठेंगे
कर्नाटक के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक, 29 वर्षीय अमृत दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में सेना के तीनों अंगों में से एक के ‘मार्चिंग’ दल का हिस्सा बनने का सपना देखा था। उन्होंने कहा, 2008 के बाद से मैं सशस्त्र बलों के गणतंत्र दिवस दल का हिस्सा बनने का सपना देख रही थी।
मैंगलुरु की रहने वाली अमृत 2016 में नौसेना में शामिल हुई थीं और 2017 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह स्थित एक प्रमुख नौसैन्य प्रतिष्ठान में तैनात हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, मैं डोर्नियर विमान की एविएटर हूं और विमान से उड़ानें भरती रही हूं।
लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत ने कहा कि वह हमेशा सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहती थी और यह आंशिक रूप से उसके माता-पिता से भी प्रेरित थी। उन्होंने कहा, मेरे पिता भी सेवाओं का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके। मुझे नौसेना का हिस्सा होने पर गर्व है और मैं पूरे जोश और समर्पण के साथ नौसेना की सेवा करना जारी रखूंगी। सेना में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर अमृत ने कहा कि मैं शारीरिक, भावनात्मक रूप से मजबूत हो गई हूं तथा अब मैं अधिक आत्म-संचालित हूं।