scriptरसोई गैस पर जल्द मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्री बोले अगर यह शर्त पूरी हुई तो | LPG subsidy will be available soon Petroleum Minister said if this condition is fulfilled | Patrika News
राष्ट्रीय

रसोई गैस पर जल्द मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्री बोले अगर यह शर्त पूरी हुई तो

LPG Subsidy उम्मीद की जा रही है कि, रसोई गैस पर जल्द सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। लोकसभा में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहाकि, रसोई गैस पर जल्द सब्सिडी शुरू हो सकती है पर यह शर्त पूरी होना जरूरी है।

Feb 10, 2023 / 03:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

lpg_subsidy.jpg

रसोई गैस पर जल्द मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्री बोले अगर यह शर्त पूरी हुई तो

LPG Subsidy जून 2020 रसोई गैस पर सरकार से मिलने वाली सब्सिडी बंद है। सिर्फ उज्जवला योजना के तहत जिनके पास घरेलू गैस सिलेंडर है, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। पर अब यह संभावना बलवती हो रही है कि, केंद्र सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी शुरू करने जा रही है। लोकसभा में 9 फरवरी को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि, अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतें नीचे आती हैं, तो सरकार उपभोक्ताओं को रसोई गैस पर सब्सिडी के जरिए राहत दे सकती है। साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार ने एलपीजी सब्सिडी बंद कर साल 2021-22 में 11,654 करोड़ रुपए की बचत की है। पर इसी काल में उज्जवला स्कीम के तहत 242 करोड़ की सब्सिडी दी है। एलपीजी सब्सिडी उनको ही दी जाती है जिनकी सलाना आय 10 लाख रुपए से कम हो। भारत के हर प्रदेश में एलपीजी सब्सिडी की अलग-अलग दरें हैं।
कुल घरेलू जरूरत का 60 फीसदी गैस आयात करती है सरकार

लोकसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि, सरकार कुल घरेलू जरूरत का 60 फीसदी गैस आयात करती है। मौजूदा वक्त 200 रुपए की सब्सिडी है। यह सब्सिडी क्या है? यह करदाताओं का पैसा है जो सबसे कमजोर हैं, हम हमेशा मदद के लिए तैयार हैं। अगर इसे इस सदन और माननीय प्रधानमंत्री पर छोड़ दिया जाए यह आदर्श होगा। यदि अंतरराष्ट्रीय या सऊदी अनुबंध मूल्य 750 डॉलर से और नीचे आ सकता है। इससे घरेलू एलपीजी को और भी किफायती दरों पर बेचा जा सकेगा। आयात मूल्य सऊदी अनुबंध मूल्य से जुड़ा हुआ है।
गैस कीमतों में हुआ भारी इजाफा

रसोई गैस पर अधिक सब्सिडी देने के एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी कहा, दिलचस्प बात यह है कि पिछले दो वर्षों में सऊदी अनुबंध मूल्य-अगर हमें इसे संदर्भ अवधि के रूप में उपयोग करना है- 250 डॉलर प्रति मीट्रिक टन से बढ़कर 900 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गया है। आज भी मुझे लगता है यह लगभग 751 डॉलर प्रति मीट्रिक टन है।
सरकार ने तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने अपने जवाब में कहा, हमने घरेलू एलपीजी की कीमत में वृद्धि नहीं होने दी। सऊदी अनुबंध मूल्य में 333 प्रतिशत की वृद्धि हुई और घरेलू एलपीजी के लिए कीमत में वृद्धि बहुत कम थी। महामारी के दौरान भी, जब लॉकडाउन से गरीब पीड़ित थे सरकार ने तीन सिलेंडर मुफ्त में दिए।

Hindi News / National News / रसोई गैस पर जल्द मिलेगी सब्सिडी, पेट्रोलियम मंत्री बोले अगर यह शर्त पूरी हुई तो

ट्रेंडिंग वीडियो