scriptLPG e-KYC Update: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को बड़ी राहत | LPG services will continue to be available even after the last date of eKYC | Patrika News
राष्ट्रीय

LPG e-KYC Update: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को बड़ी राहत

तेल विपणन कंपनियों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि 31 दिसंबर से पहले बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हुआ हो तब भी ग्राहकों के लिए रिफिल डिलीवरी और सब्सिडी हस्तांतरण सहित सेवाओं को बंद नहीं किया जाएगा।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 05:32 pm

Shaitan Prajapat

lpg_e-kyc_update.jpg

LPG e-KYC Update: तेल विपणन कंपनियां निर्धारित अंतिम तिथि तक ईकेवायसी नहीं करवा पाने वाले ग्राहकों को सिलेंडर डिलीवरी और सब्सिडी जैसी सुविधाएं बंद नहीं करेगी। एलपीजी वितरकों को 31 दिसंबर तक ग्राहकों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करने को कहा था। इस वजह से वितरक शोरूमों के बाहर ग्राहकों की लम्बी लाइनें लगने लगी थी। अब तेल विपणन कंपनियों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि 31 दिसंबर से पहले बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हुआ हो तब भी ग्राहकों के लिए रिफिल डिलीवरी और सब्सिडी हस्तांतरण सहित सेवाओं को बंद नहीं किया जाएगा।


सिलेंडर और सब्सिडी जैसी सुविधाएं नहीं होगी बंद

विपणन कंपनियों का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्जवला ग्राहकों या अन्य पात्र ग्राहकों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप सब्सिडी मिलती रहेगी। इंडेन ग्राहक इंडियन ऑयल वन ऐप के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकते हैं और भारत गैस ग्राहक हैलो बीपीसीएल ऐप के माध्यम से या वितरक शोरूम में जाकर और विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उज्जवला कियोस्क पर भी ई केवाईसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

आतंकियों, नशा तस्करों और सुरंगों की जानकारी देने पर पुलिस देगी इनाम, गुप्त रखा जाएगा नाम



यह भी पढ़ें

चंद्रयान-3 के बाद ISRO ने फिर रचा इतिहास, लॉन्च किया XPoSAT सैटेलाइट



ईकेवाईसी करना अनिवार्य

तेल कंपनियों का इरादा मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला ग्राहकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर ई केवाईसी पूरा करने का है। तेल विपणन कंपनियों ने ई केवाइसी के लिए ग्राहकों से तेल विपणन कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ सहयोग करने को कहा है।

Hindi News/ National News / LPG e-KYC Update: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ा अपडेट, ई-केवाईसी नहीं करवाने वालों को बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो