LPG Price Hike: 1 जनवरी 2025 से भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव होंगे। तेल विपणन कंपनियाँ (OMCs), जैसे इंडियन ऑयल, हर महीने LPG की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस समय, OMCs LPG सिलेंडर में नुकसान और पिछले घाटे से जूझ रही हैं, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ा है। अभी तक 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में हर महीने बदलाव देखने को मिलता रहा है, लेकिन 14.2 किलो वाले सिलेंडर में अगस्त 2024 से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें:
-1 दिसंबर 2024 से दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 16.5 रुपये बढ़कर 1,818.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 16.5 रुपये बढ़कर 1,771 रुपये हो गई।
-चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 16 रुपये बढ़कर 1,980.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई, जबकि कोलकाता में यह 15.5 रुपये बढ़कर 1,927 रुपये हो गई। -19 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी लगातार पांचवे महीने हो रही है। जुलाई से दिसंबर 2024 तक दिल्ली में इनकी कीमत 172.5 रुपये, कोलकाता में 171 रुपये, मुंबई में 173 रुपये और चेन्नई में 171 रुपये बढ़ी है।
14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें:
-1 अगस्त 2024 से, 14.2 किलो सिलेंडर की कीमतें बिना किसी बदलाव के हैं। दिसंबर 2024 में, दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
OMC पर असर:
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, तीन प्रमुख तेल विपणन कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) के परिणाम अच्छे नहीं रहे हैं। LPG घाटे, कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) और इन्वेंट्री घाटे की वजह से इनकी आय में भारी गिरावट आई है। पिछले कुछ महीनों में तेल की कीमतों और मार्केटिंग मार्जिन में भी उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है, जिनमें IOC, BPCL और HPCL के शेयरों में 23.7%, 19.1% और 14% की गिरावट आई है।