इतना मिलती है बीमा की राशि
उन्होंने आगे कहा कि सभी पंजीकृत एलपीजी ग्राहकों को बीमा कवर मिलता है। ऐसे में एलपीजी गैस के साथ हुई किसी अप्रिय घटना में किसी की जान जाती है तो उसके परिवार को 6 लाख रुपये की बीमा राशि दी जाती है। इसके अलावा हादसे में घायल को 2 लाख रुपये का इलाज बीमा दिया जाता है। इसी प्रकार हादसे में संपत्ति नुकसान को भी तेल विपणन कंपनियां (ओएमसीज) कवर करती हैं।
कैसे मिलेगा बीमा कवर
तेल विपणन कंपनियों द्वारा बीमा कवर पाने के लिए ग्राहक को संबंधित तेल विपणन कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर को घटना के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद तेल विपणन कंपनी बीमा कंपनी को घटना के बारे में जानकारी मुहैया कराएगी। इसके बाद संबंधित बीमा कंपनी अपनी पॉलिसी के तरह बीमा राशि का भुगतान करेगी।दिल्ली में 1 से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, सरकार ने जारी की एडवाइजरी