राष्ट्रीय

LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के बड़े दाम, दिल्ली से मुंबई तक के जानिए नए रेट, देखें लिस्ट

LPG Price Hike from 1 September 2024: सितंबर महीने की शुरुआत में ही आम आदमी को महंगाई ने जोरदार झटका दिया है। आज रविबार, 1 सितंबर  2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दाम बड़ा दिए गए हैं।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:57 am

Akash Sharma

LPG cylinder Price Hike From Today

LPG Price Hike from 1 September 2024: सितंबर महीने की शुरुआत में ही आम आदमी को महंगाई ने जोरदार झटका दिया है। आज रविबार, 1 सितंबर 2024 को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) के दाम बड़ा दिए गए हैं। अगस्त के बाद एक बार फिर सितंबर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी की है। आज रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। आइए जानते हैं नए रेट-
LPG cylinder Price Hike

दिल्ली-मुंबई तक बढ़े दाम, जानें नए रेट


बता दें कि इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बदले हैं। वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अभी भी जस की तस हैं। IOCLकी वेबसाइट के अनुसार दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से लागू कर दी गई हैं। अब दिल्ली में 19kg वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। यहां पर प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कोलकाता (Kolkata LPG Cylinder price) में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़कर अब 1802.50 रुपये कर दिया गए है। यानी यहां ये 38 रुपये महंगा हुआ है। राजस्थान में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Rajasthan LPG Cylinder Price) का रेट 39 रुपए बढ़कर 1719 रुपए का हो गया है। पहले यह 1680 रुपए का था।

घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं


जुलाई 2024 की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का गिफ्ट दिया था। कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की और राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे। एक ओर जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार चेंज देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को यथावत रखा हुआ है। बता दें कि केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हो गए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के बड़े दाम, दिल्ली से मुंबई तक के जानिए नए रेट, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.