scriptLord Jagannath: जंग लगा ताला तोड़ा, खुल गया भगवान जगन्नाथ का खजाना, रत्न भंडार के आभूषणों की सूची बनाने का काम शुरू | Lord Jagannath: rusted lock was broken and Lord Jagannath treasure was opened | Patrika News
राष्ट्रीय

Lord Jagannath: जंग लगा ताला तोड़ा, खुल गया भगवान जगन्नाथ का खजाना, रत्न भंडार के आभूषणों की सूची बनाने का काम शुरू

Lord Jagannath: भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का दरवाजा 46 साल बाद रविवार दोपहर 1:28 बजे खोल दिया गया। परंपरा के मुताबिक सुबह सबसे पहले भंडार के रक्षक भगवान लोकनाथ महादेव से अनुमति लेकर आज्ञा माला (भगवान जगन्नाथ की मालाएं) को लाया गया। कलक्टर द्वारा सौंपी गई डुप्लीकेट चाबी से ताले को खोलने का प्रयास […]

नई दिल्लीJul 15, 2024 / 11:45 am

Shaitan Prajapat

Lord Jagannath: भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का दरवाजा 46 साल बाद रविवार दोपहर 1:28 बजे खोल दिया गया। परंपरा के मुताबिक सुबह सबसे पहले भंडार के रक्षक भगवान लोकनाथ महादेव से अनुमति लेकर आज्ञा माला (भगवान जगन्नाथ की मालाएं) को लाया गया। कलक्टर द्वारा सौंपी गई डुप्लीकेट चाबी से ताले को खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन जंग लगने की वजह से ताला नहीं खुल पाया। ताले को तोड़ दिया गया। इससे पहले रत्न भंडार में प्रवेश करने वाले सभी 12 लोगों ने भगवान लोकनाथ के सामने शपथ ली कि वे अंदर जो देखेंगे किसी को नहीं बताएंगे। सिर्फ सरकार को रत्नों की जानकारी देंगे। मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रत्न भंडार में आभूषणों, बर्तन, अन्य सामग्री की लिस्टिंग, वजन और मूल्यांकन होगा। पिछली बार 1978 में लिस्टिंग और वजन की प्रक्रिया में 70 दिन लगे थे। ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रवती परिदा भी पुरी पहुंच चुकी हैं। वह रत्न भंडार की गिनती पूरी होने तक रुकेंगी।
Lord Jagannath

एसओपी के मुताबिक

पुरी मंदिर के मुख्य प्रशासक अरविंद पाढ़ी ने बताया कि रत्न भंडार में सारे काम एसओपी के मुताबिक किए जाएंगे। बाहरी रत्न भंडार की सामग्री अस्थायी स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। जस्टिस रथ और बाकी सदस्यों के सामने इनकी सूची बनाकर बक्सों में भरकर सील कर दिया गया। इसके बाद टीम अंदर के रत्न भंडार में गई। आभूषणों की डिजिटल लिस्टिंग भी होगी।

आभूषण और सामान रखेंगे 15 संदूकों में

रत्न भंडार के रत्नों को रखने के लिए सागौन की लकड़ी के 15 संदूक मंगवाए गए हैं। इनकी लंबाई 4 फीट, चौड़ाई 2 फीट और ऊंचाई भी 2 फीट है। रविवार को 6 संदूक पहुंच गए। ये भुवनेश्वर नयापल्ली में तैयार किए गए।

एएसआई करवाएगा खजाने की मरम्मत

जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ पुलिस बल की 6 प्लाटून तैनात की गई हैं। सिंह द्वार को छोड़कर अन्य तीन द्वार बंद कर दिए गए। 12वीं सदी के मंदिर के रख-रखाव का जिम्मा भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पास है। रत्न भंडार के आभूषणों की गिनती के बाद वह भंडार की मरम्मत करवाएगा।

Hindi News / National News / Lord Jagannath: जंग लगा ताला तोड़ा, खुल गया भगवान जगन्नाथ का खजाना, रत्न भंडार के आभूषणों की सूची बनाने का काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो