सच को मोदी जी जितना चाहें मिटा दें लेकिन…: राहुल गांधी
लोकसभा में सोमवार को दिए गए राहुल गांधी के भाषण में से चार चीजें डिलीट कर दी गईं। इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मीडियाकर्मियों ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मोदी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत की दुनिया में से सच को नहीं मिटाया जा सकता है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मैंने वहीं कहा जो मुझे कहना चाहिए। मुझे जो सच लगा, मैंने वही कहा। वे जितना चाहते हों मिटा दें लेकिन सच तो सच ही रहेगा। राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया अल्पसंख्यकों, नीट विवाद और अग्निपथ योजना पर उनके भाषण के कई हिस्सों को स्पीकर के आदेश पर संसद के रिकॉर्ड से हटाए जाने के एक दिन बाद आई है।
NEET परीक्षा में धांधली में बरसे राहुल
राहुल ने सदन में NEET परीक्षा की धांधली को लेकर भी अपनी बातें कहीं। राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक लेकर कहा कि नीट परीक्षा को कारोबार बना दिया गया है। आपको बता दूं कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बीते 7 सालों में 70 बार से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने सदन में कहा, ‘रोजगार तो आपने खत्म कर ही दिया। आपने नीट जैसी प्रोफेशनल स्कीम को आपने कमर्शियल स्कीम में बदल दिया है। ये अब अमीर बच्चों की परीक्षा रह गई है। नीट के छात्रों को अब परीक्षा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।’
Agneeveer पर राहुल के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह
नेता प्रतिपक्ष राहुल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर देश की सीमाओं को खतरे में डाल दिया है। बीजेपी सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि हम सैनिकों की मौत को शहादत के रूप में देखते हैं लेकिन उनके मौत पर यह सरकार कुछ भी देती है। राहुल के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) सदन ने उन्हें सदन में टोकते हुए कहा कि हमारी सरकार अग्निवीर के शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए देती है।