राष्ट्रीय

Rahul Gandhi ने क्यों कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिटाई जा सकती है मगर सच की…

LoP Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण से स्पीकर के आदेश के बाद चार बातें मिटा दी गई हैं। राहुल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी पर फिर से हमला बोला है।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 12:26 pm

स्वतंत्र मिश्र

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Loksabha LoP Rahul Gandhi) की आवाज भले ही 10 साल 4 महीने और 10 दिन बाद सुनाई दी लेकिन वह धमाकेदार रही। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद राहुल गांधी ने 1 जुलाई 2024 को करीब पौने दो घंटे तक अपनी बात जोरदार तरीके से रखी। राहुल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौराना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कई बार हमला किया। उन्होंने लोकसभा अ​ध्यक्ष ओम विरला (Loksabha Speaker Om Birla) को यह भी याद दिलाया कि सदन में सबसे बड़ा पद अध्यक्ष का होता है इसलिए उन्हें पीएम या किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। राहुल ने ओम विरला से कहा कि हम सभी को आपके आगे झुकना चाहिए। उन्होंने अग्निवीर (Agneeveer) को लेकर भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार की कटु आलोचना की।

सच को मोदी जी जितना चाहें मिटा दें लेकिन…: राहुल गांधी

लोकसभा में सोमवार को दिए गए राहुल गांधी के भाषण में से चार चीजें डिलीट कर दी गईं। इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मीडियाकर्मियों ने प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि मोदी की दुनिया में सत्य को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत की दुनिया में से सच को नहीं मिटाया जा सकता है। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मैंने वहीं कहा जो मुझे कहना चाहिए। मुझे जो सच लगा, मैंने वही कहा। वे जितना चाहते हों मिटा दें लेकिन सच तो सच ही रहेगा। राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया अल्पसंख्यकों, नीट विवाद और अग्निपथ योजना पर उनके भाषण के कई हिस्सों को स्पीकर के आदेश पर संसद के रिकॉर्ड से हटाए जाने के एक दिन बाद आई है।

NEET परीक्षा में धांधली में बरसे राहुल

राहुल ने सदन में NEET परीक्षा की धांधली को लेकर भी अपनी बातें कहीं। राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक लेकर कहा कि नीट परीक्षा को कारोबार बना दिया गया है। आपको बता दूं कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान बीते 7 सालों में 70 बार से ज्यादा बार पेपर लीक हुए हैं। उन्होंने सदन में कहा, ‘रोजगार तो आपने खत्म कर ही दिया। आपने नीट जैसी प्रोफेशनल स्कीम को आपने कमर्शियल स्कीम में बदल दिया है। ये अब अमीर बच्चों की परीक्षा रह गई है। नीट के छात्रों को अब परीक्षा पर कोई भरोसा नहीं रह गया है।’

Agneeveer पर राहुल के बयान पर भड़के राजनाथ सिंह

नेता प्रतिपक्ष राहुल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर देश की सीमाओं को खतरे में डाल दिया है। बीजेपी सरकार ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि हम सैनिकों की मौत को शहादत के रूप में देखते हैं लेकिन उनके मौत पर यह सरकार कुछ भी देती है। राहुल के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) सदन ने उन्हें सदन में टोकते हुए कहा कि हमारी सरकार अग्निवीर के शहीदों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए देती है।
यह भी पढ़ेंRahul Gandhi ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को दी बधाई, कहा- विश्वास है कि आप हमें सदन में…

Hindi News / National News / Rahul Gandhi ने क्यों कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिटाई जा सकती है मगर सच की…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.