scriptLoksabha Election 2024 : आंध्रप्रदेश में ‘कंडोम राजनीति’, वाईएसआरसीपी, टीडीपी आमने-सामने | Loksabha Election 2024 : 'Condom Politics' in Andhra Pradesh, YSRCP, TDP | Patrika News
राष्ट्रीय

Loksabha Election 2024 : आंध्रप्रदेश में ‘कंडोम राजनीति’, वाईएसआरसीपी, टीडीपी आमने-सामने

Loksabha Election 2024 :आंध्रप्रदेश विधानसभा (Assembly Election 2024) और लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024) से पहले एक अलग ही राजनीति हो रही है। चुनाव से पहले तमाम तोहफें बांटने का दावा करने वाली राजनीतिक पार्टियां अब कंडोम बांट रही हैं।

Feb 22, 2024 / 08:22 pm

Anand Mani Tripathi

condom_politics_of_andhra_pradesh_india_.png

Loksabha Election 2024 :आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव 2024 से एक अजीब राजनीति हो रही है। दक्षिण भारत में कभी ‘प्रेशर कुकर’ राजनीति को कभी ‘टीवी’ राजनीति देखने को अक्सर मिलती रही है लेकिन आंध्रप्रदेश में अब ‘कंडोम राजनीति’ हो रही है। आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) और मुख्य विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नाम और चुनाव चिन्ह का कंडोम पैकेट का वीडियो सामने आते बवाल हो गया है। दोनों पार्टियों ने ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए राजनीतिक गिरावट का जिम्मेंदार बताया है।

 

https://twitter.com/JaiTDP?ref_src=twsrc%5Etfw

 

‘डेक्कन 24×7’ के हैंडल से पोस्ट वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए वाईएसआरसीपी ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने हैंडल से पोस्ट किया, “अपनी पार्टी के प्रचार के लिए लोगों को कंडोम बांट रहे हैं। यह किस तरह का प्रचार पागलपन है? क्या वे आगे वियाग्रा देना शुरू कर देंगे? क्या वे वहीं रुकेंगे या आगे जाकर एक और नीचे गिर जाएंगे।”

 

https://twitter.com/YSRCParty?ref_src=twsrc%5Etfw

 

सत्तारूढ़ पार्टी पर पलटवार करते हुए टीडीपी ने वाईएसआरसीपी प्रतीक के साथ कंडोम पैक की एक तस्वीर साझा की। “क्या यह वही ‘सिद्दम’ (तैयारी) है जिसके बारे में पार्टी बात कर रही थी?” विपक्षी दल ने जगन मोहन रेड्डी के राजनीतिक अभियानों के शीर्षक का जिक्र करते हुए टिप्पणी की।

https://twitter.com/Deccan24x7/status/1760200207046967423?ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के नाम और प्रतीक वाले कंडोम पैकेट कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को बाँटे जा रहे हैं। राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ होने की संभावना है। टीडीपी ने वाईएसआरसीपी से मुकाबला करने के लिए अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना के साथ गठबंधन किया है।

Hindi News / National News / Loksabha Election 2024 : आंध्रप्रदेश में ‘कंडोम राजनीति’, वाईएसआरसीपी, टीडीपी आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो