Om Birla ने जिनेवा रह रहे भारतीयों के योगदान को सराहा
बिरला जिनेवा में 149 वीं अंतर संसदीय संघ (IPU) एसेम्बली में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल (IPD) का नेतृत्व कर रहे हैं। बिरला ने कहा कि आईपीयू एसेम्बली में भारत की सक्रिय भागीदारी न केवल भारत की संसदीय कूटनीति की मजबूती को दर्शाती है बल्कि साझा वैश्विक चुनौतियों के समाधान के उद्देश्य से वैश्विक संवाद में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी उजागर करती है। बिरला ने यह भी कहा कि विविधता और समावेशिता ही भारतीय समुदाय की विशेषता है। बिरला ने कहा कि जिनेवा में रह रहे भारतीय समुदाय ने अपने देश के लिए प्रेम के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत में योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने प्रवासियों को दशहरा और दीवाली की शुभकामनाएं दीं।Om Birla से मिलने की होड़
जिनेवा में विश्व की कई संसदों के अध्यक्षों में बिरला से मुलाकात की होड़ लगी रही। वे बातचीत के दौरान बिरला से उनकी कार्यप्रणाली का राज जानने को उत्सुक नजर आए। उनसे मिलने वालों में सेशेल्स की नेशनल असेंबली के स्पीकर रोजर मैनसिएन, ओमान स्टेट काउंसिल की कंसलटेटिव एसेम्बली के स्पीकर खालिद अल मावली, नामीबिया की नेशनल असेंबली के स्पीकर पीटर कजाविवि प्रमुख रहे। लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने आइपीयू की प्रेसिडेंट तुलिया एक्सन से भी मुलाकात की।यह भी पढ़ें – JK President Rule: जम्मू कश्मीर से 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन, Omar Abdullah 16 अक्टूबर को लेंगे CM पद की शपथ