scriptबोलना है तो बोल‍िए वरना रहने दीज‍िए… जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला | Lok Sabha Speaker om birla got angry on TMC MP Mahua Moitra | Patrika News
राष्ट्रीय

बोलना है तो बोल‍िए वरना रहने दीज‍िए… जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला

Loksabha: लोकसभा में बुधवार को एक बार फिर से टीएमसी सांसद और लोकसभा स्पीकर के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 05:12 pm

Prashant Tiwari

लोकसभा में बुधवार को एक बार फिर से टीएमसी सांसद और लोकसभा स्पीकर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दरअसल, बजट सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपनी बात रख रही थी। इसी दौरान बीजेपी के किसी एमपी ने ममता बनर्जी का नाम लेकर कुछ टिप्पणी कर दिया, जिसके बाद लोकसभा में मौजूद टीएमसी सांसदों ने हो हल्ला और चिल्लाना शुरु कर दिया। इसी कड़ी में मोइत्रा ने डिमांड रख दी कि बीजेपी के एमपी को सस्पेंड किया जाए. इस पर ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा – आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो… मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता। 
बोलना है तो बोल‍िए वरना रहने दीज‍िए… 

बार-बार समझाने के बाद भी जब महुआ एक ही बात की रट लगा रही थी तो ओम बिरला गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने कहा – आप मुझे डायरेक्शन देंगी, नो, नो … मैं ये मैं अलाऊ नहीं कर सकता। इस बीच ममता के भतीजे और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जो इस सदन का सदस्‍य नहीं होता है उसका नाम नहीं लेना चाह‍िए। ममता बनर्जी इस सदन की सदस्‍य नहीं है। उनका नाम भी ल‍िया गया है. इसपर सत्‍ता पक्ष को भी माफी मांगनी चाह‍िए। इसी बात को फिर महुआ ने दोहराया तो स्पीकर ओम ब‍िरल ने कहा क‍ि आप मुझे डायरेक्‍शन मत दीज‍िए, बोलना है तो बोल‍िए वरना रहने दीज‍िए। 
 Lok Sabha Speaker om birla got angry on TMC MP Mahua Moitra
PM मोदी से मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

वहीं, इस बात की भी खबर है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर दिल्ली पहुंची और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के अंदरूनी सूत्रों ने बताया, “मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा है।” सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रस्तावित बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत राज्य सरकार को मिलने वाला लंबित केंद्रीय बकाया होगा।

Hindi News/ National News / बोलना है तो बोल‍िए वरना रहने दीज‍िए… जब TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला

ट्रेंडिंग वीडियो