राष्ट्रीय

‘उसे फांसी दे दीजिए…’,लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात

lok sabha security breach: लोकसभा के अंदर कूदे घुसपैठिए के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा ऐसे काम में शामिल है तो उसे फांसी दे देनी चाहिए।

Dec 13, 2023 / 08:10 pm

Shivam Shukla

बुधवार को लोकसभा में संसद की कार्यवही के दौरान एक शख्स और एक महिला दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए और पीले रंग की गैस कनस्तर छोड़ने लगे। शख्स की पहचान मैसूर के रहने वाले सागर उर्फ मनोरंजन के रूप में हुई है। जबकि महिला हिसार निवासी नीलम है। इस घटना के बाद मनोरंजन के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर मेरा बेटा कुछ गलत किया हो तो, उसे फांसी दे दी जाए।

यह भी पढ़ें

Video: लोकसभा में कूदे शख्स को सांसदों जमकर कूटा, देखें 14 सेकेंड का वीडियो



साजिश में 6 लोग शामिल

बता दें कि इस साजिश में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। सामने आई जानकारी में पता चला है कि छह साजिशकर्ताओं में से पांच राजधानी दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं। बता दें कि सारे आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले गुरुग्राम में एक जगह मिले थे।

यह भी पढ़ें

तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली

Hindi News / National News / ‘उसे फांसी दे दीजिए…’,लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.