बीजेपी ने खर्च किए 100 करोड़
गूगल के ऐड ट्रांसपेरेंसी डेटा के अनुसार, देश में भाजपा ने जनवरी 2024 से अभी तक गूगल विज्ञापनों पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें से 40 करोड़ रुपए से अधिक केवल मई महीने में खर्च किए गए हैं। जबकि कांग्रेस डिजिटल विज्ञापन देने के मामले में 39 करोड़ रुपए खर्च के साथ दूसरे नंबर पर है। मई माह में ही कांग्रेस ने करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।16 मार्च से अब तक
मप्र में दिए गए 87,638 डिजिटल विज्ञापन (82.7% वीडियो, 17.1% इमेज, 0.142% टेक्स्ट फॉरमेट में)राजस्थान में दिए गए 90,019 डिजिटल विज्ञापन (79.2% वीडियो, 20.6% इमेज फॉरमेट में)
मप्र-राजस्थान
भाजपा-3.04 करोड़ रुपए-2.41 करोड़ रुपएकांग्रेस-4.27 करोड़ रुपए-2.67 करोड़ रुपए