राष्ट्रीय

PM Modi in Bihar : चिराग पासवान को बताया छोटा भाई, जमुई में बोले- 40 सीट एनडीए के खाते में दीजिये

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश बदल रहा है और बिहार इसका साक्षी है। उन्होंने कहा पहले जमुई की पहचान नक्सलवाद के लिए होती थी।

Apr 04, 2024 / 03:55 pm

Paritosh Shahi

Lok Sabha Elections 2024 पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले आज गुरुवार को बिहार के जमुई पहुंचे। जमुई लोकसभा के खैरा में बल्लोपुर मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब बिहार की जनता लालटेन युग में वापस नहीं जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने बिहार के लोगों से सभी 40 सीट एनडीए की झोली में डालने की अपील की। इस दौरान पीएम ने चिराग पासवान को अपना छोटा भाई कह कर संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है। आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं।”

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw



राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस वाले जनता का सारा पैसा लूट लेते थे।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “एक तरफ एनडीए सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ एनडीए सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं। कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है। यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था। अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया।”



पीएम मोदी के ट्विट का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी, कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि 10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगवाए? 10 वर्षों में जमुई में केंद्र से कितना निवेश आया? 10 वर्षों में जमुई में कौन सा बड़ा प्रॉजेक्ट दिया? 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने जमुई के कितने युवाओं को नौकरी दी? 10 वर्षों में दो बार (2014, 2019) लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा आप जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए?”

Hindi News / National News / PM Modi in Bihar : चिराग पासवान को बताया छोटा भाई, जमुई में बोले- 40 सीट एनडीए के खाते में दीजिये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.