राष्ट्रीय

PM Modi Today Assam Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे असम, देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Assam Arunachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) शुक्रवार को असम (Assam) और शनिवार को अरुणाचल प्रदेश (Arunchal Pradesh) का दौरा करेंगे। इस दौरे में वह 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
 
 
 

Mar 08, 2024 / 08:07 am

Anand Mani Tripathi

Lok Sabha Elections 2024 pm modi Assam Visit :लोकसभा चुनाव 2024 की अधिकारिक घोषणा से पहले पीएम मोदी की अश्वमेघ यात्रा जारी है। कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद गुरुवार को पीएम मोदी घाटी में पहली बार पहुंचे और उन्होंने बदलते कश्मीर की हवा को और भी हवा देते हुए 6400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद वह पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में शुक्रवार को पहुंच रहे हैं। यहां वह 18 हजार करोड़ रुपए की तमाम परियोजनाओं की सौगात देंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल करिश्माई नेता बनकर उभरे हैं बल्कि वह पर्यटन प्रचार में किसी भी बड़े से बड़े ब्रांड अंबेस्डर को टक्कर दे रहे हैं। फिर चाहे वह लक्षद्वीप का प्रचार करके मालद्वीव को हिलाना हो या फिर द्वारका में समुद्र के नीचे दर्शन कर वहां के पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम तेजपुर हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद वह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं टाइगर रिजर्व जाएंगे और वहीं रात बिताएंगे।

lok_sabha_elections_2024_pm_modi_assam_visit_kaziranga_national_park__.png

राजनीति में विपक्षी नेताओं को टक्कर दे रहे नरेंद्र मोदी पर्यटन प्रचार में भी अभिनेता और अभिनेत्रियों को टक्कर दे रहे हैं। वह भारतीय पर्यटन के ब्रांड अंबेस्डर बन चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि शनिवार सुबह पीएम राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे और काजीरंगा की समृद्ध जैव विविधता से रूबरू होंगे। उनका शनिवार सुबह 5.30 बजे जीप से हाथी सफारी का कार्यक्रम है।

lok_sabha_elections_2024_pm_modi_visit_kaziranga_national_park__assam_.png

 

 

 

पीएम मोदी नवनिर्मित तिनसुकिया मेडिकल का उद्घाटन करेंगे और शिवसागर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। वह गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी की विस्तार परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिनकी लागत क्रमशः 510 करोड़ रुपये और 768 करोड़ रुपये होगी। बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री का अरुणाचल प्रदेश में भी कार्यक्रम है।

Hindi News / National News / PM Modi Today Assam Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे असम, देंगे 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.