पीएम मोदी की बड़ी संख्या में मतदान करने और नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देश की जनता से तीसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने और नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने लिखा, तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।
अपना कर्त्तव्य समझकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें : अमित शाह
पीएम मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों से आज तीसरे चरण में वोट डालने की अपील की है। अमित शाह ने लिखा, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि मतदान को अपना कर्त्तव्य समझकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान दें। एक बार फिर तुष्टीकरण मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, क्षेत्रवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त और परिवारवाद मुक्त व्यवस्था के लिए मतदान करें। एक ऐसी सरकार चुनें, जिसके पास लोक कल्याण का अनुभव और विकसित भारत का ब्लूप्रिंट हो। आपका एक वोट दशकों तक न सिर्फ आपके, बल्कि पूरे देश के भाग्योदय की नींव रखेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी वोट डालने की अपील
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोकसभा के तीसरे चरण में मतदान करने के लिए जनता से अपील की है। राहुल गांधी ने वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खास संदेश दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव या राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है।